कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ही प्राइवेट मैंबर बिल लाया जा सकता है : गुप्ता

Edited By Manisha rana, Updated: 24 Oct, 2020 08:04 AM

private member bill can after completion of legal formalities gupta

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि विधानसभा में कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ही प्राइवेट मैंबर बिल लाया जा सकता है और सत्र शुरू होने से 15 दिन पहले विधानसभा के समक्ष यह बिल देना होता है ताकि कानूनी विशेषज्ञों की राय के लिए आगे भेजा जा...

चंडीगढ़ (बंसल) : विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि विधानसभा में कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद ही प्राइवेट मैंबर बिल लाया जा सकता है और सत्र शुरू होने से 15 दिन पहले विधानसभा के समक्ष यह बिल देना होता है ताकि कानूनी विशेषज्ञों की राय के लिए आगे भेजा जा सके। गुप्ता ने यह जानकारी कृषि कानूनों के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से 5 नवम्बर को शुरू होने जा रहे मानसून-सत्र में प्राइवेट बिल लाने के सवाल के जवाब में दी।

उन्होंने बताया कि विधानसभा में विधायक ओर से बिल दिए जाने के बाद उसे विधि विभाग को भेजा जाता है और विधि विभाग की ओर से उसे एल.आर. के पास भेजा जाता है ताकि यह पता चल सके कि बिल कानूनी तौर पर ठीक है या नहीं। उन्होंने बताया कि कानूनी रूप से ठीक होने की स्थिति में एल.आर. बिल को संबंधित विभाग को भेजता है और संबंधित विभाग उसे विधानसभा के पास भेजता है, ऐसे में कई प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद ही प्राइवेट मैंबर बिल विधानसभा में लाया जाता है।

जजपा विधायक राम कुमार गौतम की ओर से एक कमेटी से त्यागपत्र दिए जाने के सवाल पर उन्होंने बताया कि विधायक कई कमेटियों में सदस्य होते हैं लेकिन कुछ विधायक किसी कमेटी में रहना नहीं चाहते, जिसके चलते वह उसे छोड़ देते हैं ताकि उसे दूसरी कमेटी में शामिल किया जा सके। गौतम भी उक्त कमेटी के आमंत्री सदस्य थे और उन्होंने इच्छा जताई थी वह इस कमेटी में रहना नहीं चाहते। 

विधानसभा में प्रश्नकाल के सवाल पर उन्होंने बताया कि इस बार सत्र के लिए विधायकों की तरफ से 370 तारांकित प्रश्न तथा 87 अतारांकित प्रश्न विधानसभा को प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि 34 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव तथा 4 काम रोको प्रस्ताव भी प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि पहले सत्र में 2 विधेयक लाए थे, जिसमें एक विधेयक पेश हुआ और दूसरा पेश ही नहीं हो पाया। आगामी सत्र में इन विधेयकों पर चर्चा की जाएगी। 

विधानसभा में एंट्री से पहले विधायकों व कर्मचारियों का होगा कोरोना टैस्ट
ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि पहले भी सत्र में एंट्री से पहले विधायकों, अधिकारियों व कर्मचारियों का कोरोना टैस्ट हुआ था, इस बार भी एंटीजन टैस्ट करवाया जाएगा। 

संवैधानिक ढांचे को तहस-नहस करना चाहती है कांग्रेस : विज
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिस तरह से विधानसभा में प्राइवेट मैंबर बिल लाने की बात कह रहे हैं, वह संवैधानिक ढांचे के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने यह बिल लाकर किसानों के साथ धोखा किया है और अब हरियाणा कांग्रेस भी किसानों के साथ धोखा करना चाहती है। विज ने कहा कि जब केंद्र सरकार की ओर से कोई कानून पास किया जाता है और उस पर राष्ट्रपति की मोहर लग जाती है और राज्य विधानसभाओं को उन कानूनों को निरस्त करने का कोई अधिकार नहीं है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!