विधानसभा चुनाव से पहले जेजेपी की युवा फौज तैयार, 102 युवा नेताओं को सौंपी अहम जिम्मेदारी

Edited By Naveen Dalal, Updated: 04 Jul, 2019 06:09 PM

prior to the assembly elections the young army of jjp

जननायक जनता पार्टी ने अपने युवा प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं। युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान और प्रभारी सुमित...

चंडीगढ़ (ब्यूरो): जननायक जनता पार्टी ने अपने युवा प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं। युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान और प्रभारी सुमित राणा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की सलाह से 102 युवा नेताओं को अहम जिम्मेदारी देते हुए जिला व प्रदेश स्तर पर नियुक्त किया हैं। इनमें 2 वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 14 उपाध्यक्ष, एक प्रधान महासचिव, 16 महासचिव, 19 सचिव, एक प्रचार सचिव, एक सहप्रचार सचिव, एक संगठन सचिव, एक कोषाध्यक्ष, 31 कार्यकारिणी सदस्य और 6 जिलों में 9 युवा प्रधानों के नाम शामिल हैं।

युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान ने बताया कि पार्टी ने विनेश गुर्जर और देवेंद्र नेकीपुर को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। वहीं सुनील बूरा, अशोक कैनपाल, रवि चौधरी, आशीष वशिष्ठ, सुरजीत यादव चांग रोड, राजन बोहत, सतीश महेंद्रगढ़, राजेंद्र हुई, एडवोकेट विपिन झज्जर, नासिर हुसैन, सुधीर धनखड़, राकेश कलकल, कृष्ण घणघस और एडवोकेट अमित मोर युवा प्रकोष्ठ में उपाध्यक्ष होंगे।

पार्टी ने युवा प्रकोष्ठ में रब्बू पंवार को प्रधान महासचिव के पद पर नियुक्त किया है। वहीं इस प्रकोष्ठ में जयवीर ढांडा, विरेंद्र विर्क, सचिन कौशिक, रविंद्र रायमाजरा, दलबीर राठी उर्फ काला मुंडिया, विजेंद्र करहंस, प्रवीन ढूढी, जसबीर रेढू, सुनील काला, मनीष अंजना, संदीप सिंघल, कर्मजीत बाजीगर, रविंद्र सांगवान चरखी, पंकज कंबोज, गौरव चौधरी सिवानी और विनोद खुंडिया महासचिव की कमान संभालेंगे।  इनके अलावा पार्टी ने युवा प्रकोष्ठ में अनिल कुंडू को प्रचार सचिव, अजय खर्ब को सह प्रचार सचिव, कपिल जागलान को संगठन सचिव और विमल गुप्ता को कोषाध्यक्ष बनाया हैं।

जजपा के युवा प्रकोष्ठ की नई नियुक्तियों में बलजीत नैन, जयवीर राणा, सुखबीर गुर्जर, नवदीप कालीरमन, विरेंद्र सिंह सेखों, दर्पण मित्तल, मुनैफद खान, आशीष अहलावत, बंटी यमुनानगर, अनिल भाटी, शशि शर्मा, कंवर सिंह जाखड़, वेद प्रकाश शर्मा, दीपक परमार, राहुल कंसल, बलवीर सैनी, हरपाल सिंह, सतीश बिड़ान और नितिन गुर्जर सचिव होंगे।

युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी सुमित राणा ने बताया कि इस प्रकोष्ठ में कार्यकारिणी सदस्य के पद पर अभिषेक बांगड़, अजय मित्तल, नरेश पाल, रूपिंद्र सिंह, राजीव शर्मा, भुपेंद्र खानपुर, सुनील रावत, अभिषेक खर्ब, विशाल मोर, जयपाल, राम मेहर, मुकेश सरोहा, रितेश शर्मा, अमित दलाल, अमन जून, सतीश उर्फ बंटू होंगे।

उन्होंने बताया कि पार्टी ने मनोज उर्फ टिंकू, प्रमोद फोर, प्रशांत मुरारे, सतीश यादव, राजेश राणा, महेंद्र सिहाग, नरेंद्र हंसावस, बलराम हुड्डा, आशीष मलिक, संजीव शेरपुर, जयपाल सिसरौली, हितेष कलकल, वीरेंद्र रोहिल्ला, सुमित रायचंदवाला और वीरेंद्र नरवाल को भी कार्यकारिणी सदस्य के पद पर नियुक्त किया है।

पार्टी ने अपने युवा` प्रकोष्ठ की नई नियुक्तियों में जिला स्तर पर भी नियुक्ति करते हुए 6 जिलों में 9 युवा प्रधान बनाए है। इनमें फरीदाबाद (शहर) में लखन सिंह बैनीवाल, फरीदाबाद (ग्रामीण) में  अमर सिंह दलाल, पंचकूला में संदीप राणा, यमुनानगर (शहर) में रॉकी सांगवान, यमुनानगर (ग्रामीण) में गौरव कंबोज, पानीपत (ग्रामीण) में सुरेंद्र धौला, पानीपत (शहर) में टीप्पू पौड़िया, पलवल में बृजेश चौहान और कैथल में अनिल ढूल  जिला प्रधान होंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!