प्रदेश में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर, भिवानी में सीएम करेंगे ध्वाजारोहण

Edited By Deepak Paul, Updated: 24 Jan, 2019 04:49 PM

preparations of republic day preparations cm will make hoisting in bhiwani

भिवानी के भीम स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और इस अवसर पर उनके द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा...

भिवानी (अशोक भारद्वाज): भिवानी के भीम स्टेडियम में गणतंत्र दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और इस अवसर पर उनके द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। समारोह में अबकी बार हरियाणा पुलिस के हैरत अंगेज करतब देखने को मिलेंगे।

PunjabKesari,Republic Day, preparations, CM, flag hositing

जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा घुड़-सवारी और कमांडो डेयर डेविल शो का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा पुलिस अकेडमी मधुबन व राजस्थान सशस्त्र दल द्वारा भी मार्च पास्ट किया जाएगा। जिसके लिए वीरवार को पुलिस के जवानों ने मार्च पास्ट का फाईनल अभ्यास किया और इस दौरान पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने मार्च पास्ट की शानदार तैयारियों के लिए जरूरी निर्देश दिए।

PunjabKesari,Republic Day, preparations, CM, flag hositing

पुलिस कप्तान गंगाराम पुनिया ने बताया कि 26 जनवरी के दिन सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए शहर में 10 नाके लगाए गए है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर आम जन को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी। वहीं बताया कि अगर वाहनों के लिए रूट डायवर्ट भी करने पड़े तो किए जाएंगे ,लेकिन चारों तरफ सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे।

PunjabKesari,Republic Day, preparations, CM, flag hositing

यमुनानगर में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर तेजली खेल परिसर में हरियाणा के स्वास्थ्य व खेल मंत्री अनिल विज ध्वजारोहण करेगें और परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेगें। समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए जिला प्रशासन भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। इसके लिए फुल डै्रस रिहर्सल का आयोजन किया गया। समारोह शंतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए जिला में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। जिसके लिए प्रशासन द्वारा पूर्ण तैयारियां कर ली गई हैं।

PunjabKesari,Republic Day, preparations, CM, flag hositing

26 जनवरी के दिन मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर आज रेवाड़ी में फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। शहर के दिल्ली रोड स्थित राव तुलाराम स्टेडियम में मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। समारोह को लेकर पिछले 3 दिनों से स्टेडियम में रिहर्सल जारी थी। जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में जिला के 200 स्कूलों में से 21 स्कूलों के बच्चे भाग ले रहे हैं, जोकि स्काउट, पीटी, परेड, एनसीसी सहित समारोह में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!