हरियाणा में आम बजट की तैयारियां शुरू, जनता सरकार को ऑनलाइन दे सकेगी सुझाव

Edited By Isha, Updated: 13 Dec, 2024 01:27 PM

preparations for the general budget have begun in haryana

हरियाणा में आम बजट को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रदेश सरकार ने पहली बार आमजन से आनलाइन सुझाव मांगें हैं। अच्छे सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा, ताकि इसे सर्वहितकारी बनाया जा सके। धरती से जुड़े लोगों से आर्थिक,

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी):  हरियाणा में आम बजट को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रदेश सरकार ने पहली बार आमजन से आनलाइन सुझाव मांगें हैं। अच्छे सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा, ताकि इसे सर्वहितकारी बनाया जा सके। धरती से जुड़े लोगों से आर्थिक, आधारभूत और सामाजिक क्षेत्र में सुधारों संबंधी सुझाव जुटाए जाने के बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी अपने मंत्रियों, सांसद- विधायकों और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ अलग-अलग बैठकें कर आगामी बजट प्रस्तावों पर मंथन करेंगे। विधानसभा का बजट सत्र फरवरी में प्रस्तावित है। फरवरी नई सरकार में वित्त विभाग संभाल रहे मुख्यमंत्री नायब सैनी का यह पहला बजट होगा।

बजट में आमजन की भागीदारी को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने इस बार नई पहल शुरू की है।इसके तहत कोई भी व्यक्ति बजट को लेकर वित्त विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपने सुझाव दे सकेगा। सुझाव के लिए बाकायदा कायदा क्षेत्रवार जरूरतों के अनुसार श्रेणियां बनाई गई हैं। आर्थिक क्षेत्र में उद्योग एवं वाणिज्य, कृषि और बागवानी, पशु पालन और डेयरी, वन एवं पर्यावरण सहित अन्य आर्थिक गतिविधियों के लिए सुझाव दिए जा सकते हैं।

आधारभूत क्षेत्र में बिजली, सड़कें और पुल, पेयजल आपूर्ति, सिंचाई, सीवेज और सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट सहित अन्य क्षेत्रों के लिए सुझाव दिए जा सकेंगे। सामाजिक गतिविधियों के तहत पुलिस, जेल, समाज कल्याण, स्कूल शिक्षा, उच्चतर शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वास्थ्य चिकित्सा और अनुसंधान तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़ें सुझाव देने का विकल्प मिलेगा। इससे पहले वित्त मंत्री मनोहर लाल ने साल 2024-25 के लिए एक लाख 89 हजार 877 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था, जिसमें कोई नया कर नहीं लगाया गया।

साल 2025-26 का बजट दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है। मुख्यमंत्री ने सभी विभागाध्यक्षों और प्रशासनिक सचिवों को निर्देश दिए हैं कि 2024-25 के बजट में आवंटि जो राशि खर्च होने से रह गई इसका मार्च तक सही ढंग से अ समय से इस्तेमाल सुनिश्चित क आगामी बजट में गरीब कल्याणक नई योजनाओं की घोषणा संभव क्योंकि प्रदेश सरकार का पूरा फोक अंत्योदय उत्थान और गरीब कल्या की योजनाओं के क्रियान्वयन बना हुआ है।

सबसे पहले आपको वित्त विभाग की साइट https:// bamsharyana.nic.in/bs.aspx पर जाना होगा। निर्धारित कालम में अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके मोबाइल पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा। ओटीपी सत्यापित होने पर आपको आर्थिक क्षेत्र की तीनं श्रेणियों में से किसी एक का चयन कर सब कैटेगरी भी चुनेनी होगी। इसके बाद आप निर्धारित कालम में 100 शब्दों के भीतर अपने सुझाव दर्ज कर सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!