खतरनाक स्तर पर पहुंचा फरीदाबाद का प्रदूषण, AQI में दर्ज किया 347 हजारर्डियस

Edited By Deepak Paul, Updated: 16 Jun, 2018 10:51 AM

pollution of rohtak reached alarming level

पश्चिमी विक्षोभ (वैस्टर्न डिस्टर्बैंस) के चलते राजस्थान से आई धूल भरी हवाओं ने हरियाणा और पंजाब सहित पूरे उत्तर भारत में लाखों लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। हवा में डस्ट पार्टिकल्स का लेवल ज्यादा होते देख गुरुग्राम, पंचकूला व फरीदाबाद के डीसी को लेटर...

फरीदाबाद(ब्यूरो) : पश्चिमी विक्षोभ (वैस्टर्न डिस्टर्बैंस) के चलते राजस्थान से आई धूल भरी हवाओं ने हरियाणा और पंजाब सहित पूरे उत्तर भारत में लाखों लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। हवा में डस्ट पार्टिकल्स का लेवल ज्यादा होते देख गुरुग्राम, पंचकूला व फरीदाबाद के डीसी को लेटर लिखकर वहां के क्रशर जोन को बंद करवाने व शहर के डंपिंग ग्राउंड व धूल भरे इलाकों में पानी के छिड़काव को कहा है। वहीं अाज सुबह फरीदाबाद का एयर क्वालिटी इंडैक्स 343 दर्ज किया गया। 

एयर क्वालिटी इंडैक्स गंभीर स्थिति में पहुंचा
हरियाणा सरकार ने शहरों में कूड़े-कचरे को जलाने पर रोक लगा दी है तथा सभी प्रकार के हॉट मिक्स प्लांट और स्टोन क्रशर की गतिविधियों पर अगले 48 घंटों के लिए पाबंदी लगाई गई है। हवा में पी.एम. 10 यानी धूल कण खतरनाक स्तर को पार कर गए हैं। हवा में पी.एम. 10 की मौजूदगी 100 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर तक सामान्य मानी जाती है लेकिन इन दिनों कई जगह स्तर 500-600 माइक्रोग्राम पर क्यूबिक मीटर तक पहुंच चुका है। कुछ ऐसी ही हालत पी.एम. 2.5 की भी है इसलिए एयर क्वालिटी इंडैक्स गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। 

 स्वास्थ्य के लिए बरतें ये सावधानियां
- खुले में वाहनों में लम्बा सफर न करें
- दमे की बीमारी से पीड़ित हैं तो बाहर निकलने से करें परहेज
-खिलाड़ी कसरत करने पार्क में न जाएं
- बच्चे और बुजुर्ग घर में ही बिताएं ज्यादा समय
- आंख, कान, नाक से जुड़ी बीमारी से ग्रसित मरीज रहें सतर्क
-संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाकर ही निकलें घर से बाहर

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!