आसिफ हत्याकांड: पुलिस ने दो और आरोपी किए गिरफ्तार, फरार चल रहे चार पर इनाम घोषित

Edited By vinod kumar, Updated: 27 May, 2021 07:19 PM

police arrested two more accused in asif murder case

नूंह के बहुचर्चित आसिफ हत्याकांड मामले में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। हत्याकांड में संलिप्त आरोपी कुलदीप उर्फ कुल्ली पुत्र गंगाराम व रोहित पुत्र राजेश निवासीगण खेड़ा खलीलपुर को एसआईटी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। यह दोनों आरोपी आसिफ की...

नूंह (एके बघेल): नूंह के बहुचर्चित आसिफ हत्याकांड मामले में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। हत्याकांड में संलिप्त आरोपी कुलदीप उर्फ कुल्ली पुत्र गंगाराम व रोहित पुत्र राजेश निवासीगण खेड़ा खलीलपुर को एसआईटी टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। यह दोनों आरोपी आसिफ की हत्या के बाद से फरार थे। उपरोक्त दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इन आरोपियों को अदालत में पेश करके हत्या में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी व पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।

PunjabKesari, haryana

बता दें कि गत 16 मई को आपसी रंजिश के कारण आसिफ पुत्र जाकिर निवासी खेड़ा खलीलपुर की गांव आटा प्लाईवुड फैक्ट्री के नजदीक मारपीट व अपहरण करके हत्या कर दी गई थी। जिसका शव गांव नंगली सोहना के नजदीक से मिला था। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए नरेंद्र सिंह बिजारनिया पुलिस अधीक्षक नूंह ने शिकायत मिलते ही ना केवल नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया, साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए सुधीर तनेजा उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नूंह के नेतृत्व में इंचार्ज सीआईए नूंह निरीक्षक अमित कुमार, प्रबन्धक थाना रोजकामेव व इंचार्ज साइबर सेल सहायक उपनिरीक्षक सुरेश कुमार को शामिल करके एक एसआईटी टीम गठित की। 

PunjabKesari, haryana

जिस पर सुधीर तनेजा डीएसपी नूंह ने गठित टीम के साथ तत्परता दिखाते हुए हत्या में संलिप्त सात आरोपी राजू निवासी खेड़ली दौसा, अनूप, महेन्द्र, ललित, गुलशन निवासीगण खेड़ा खलीलपुर, संदीप निवासी उदाका व अंकित निवासी भवाना जिला पलवल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब तक आसिफ हत्याकांड में कुल 9 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। हत्याकांड में वांछित अन्य आरोपी पटवारी व अडवानी पुत्रान रणबीर, कुलदीप पुत्र गांगी निवासी खेड़ा खलीलपुर व काला पुत्र राजन निवासी उदाका की गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

PunjabKesari, haryana

इस बारे पुलिस अधीक्षक नूंह नरेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस की कोशिश है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके सजा दिलवाई जाए। सुधीर तनेजा उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) नूंह मामले में अपनी नजर बनाए हुए हैं। आरोपी कोई भी हो, लेकिन पुलिस अपना काम सख्ती से करेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!