पीएम मोदी जल्द आ सकते हैं नूंह, दिल्ली मुंबई सुपर एक्सप्रेस वे का करेंगे शिलान्यास

Edited By Deepak Paul, Updated: 10 Feb, 2019 05:32 PM

pm modi could come soon

राष्ट्रीय राजमार्ग 148 एन दिल्ल - मुंबई एक्सप्रेस वे पर काम फरवरी माह में शुरू होने जा रहा है। जो लंबाई करीबन 900 बताई जा रही है। इस मेगा प्रोजेक्ट की आधारशिला नूंह जिले में पीएम नरेंद्र मोदी रखने जा रहे हैं।

नूंह(ऐके बघेल): राष्ट्रीय राजमार्ग 148 एन दिल्ल - मुंबई एक्सप्रेस वे पर काम फरवरी माह में शुरू होने जा रहा है। जो लंबाई करीबन 900 बताई जा रही है। इस मेगा प्रोजेक्ट की आधारशिला नूंह जिले में पीएम नरेंद्र मोदी रखने जा रहे हैं। 2019 में फतह हांसिल करने के लिए पीएम मोदी ने अल्पसंख्यक बाहुल्य देश का सबसे पिछड़ा जिला हजारों करोड़ रुपये की इस परियोजना की शुरुआत के लिए चुना है। हालाकि अभी तक इस कार्यक्रम की तिथि वसमय निर्धारित नहीं किया गया है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि पीएम मोदी फरवरी मांह के अंत तक नूंह के साथ - साथ देश के लोगों के लिए बड़ी सौगात देकर विपक्षी दलों पर करारा प्रहार नूंह की धरती से करने जा रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार इस कार्य को लगभगद 2 साल का समय लगेगा। जो  भारत माला परियोजना के तहत मोदी सरकार की देशभर के लोगों के लिए यह बड़ी सौगात होगी। खास बात यह है कि प्रदेश - देश के सबसे पिछड़े नूंह ( मेवात ) जिले के तीन खंडों नूंह, नगीना , फिरोजपुर झिरका के करीब 47 गांवों के बीच से यह मार्ग निकलेगा। हरियाणा के 3 जिले, राजस्थान के 7 जिले , मध्यप्रदेश के 3 जिले , गुजरात के 3 जिलों सहित कुल 16 जिलों के किसानों की भूमि का अधिग्रहण इस मार्ग के लिए किया गया है। इसी माह के अंत तक किसानों को मुआवजा वितरण करने की पूरी तैयारी है। देश का यह बेहतरीन मार्ग आठ लेन का बनाया जाएगा, जो करीब 100 मीटर चौड़ा होगा। 

मेवात में कहां से जुड़ेगा, कहां होगा समाप्त: 
नूंह(मेवात) जिले में 12.4 किलोमीटर दूरी पर भिरावटी गांव से दिल्ली की तरफ से जुड़ेगा और कोलगांव फिरोजपुर झिरका में 79 किलोमीटर दूरी पर सीमा समाप्त होकर राजस्थान प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा। इस मार्ग पर अभी महज दो उतार - चढ़ाव का प्रावधान किया गया है। फिरोजपुर झिरका - बीवां मार्ग पर करीब 65 किलोमीटर की दूरी पर तथा केएमपी मार्ग पर 19.5 किलोमीटर दूरी पर कट दिया गया है। 


कौन -कौन से गांव की भूमि का हुआ अधिग्रहण :
एनएच 148 एन दिल्ली - मुंबई एक्सप्रैस-वे में नूंह तहसील के भिरावटी , हिलालपुर , कालियाका , उलेटा , हसनपुर सोहना , खलीलपुर , कुर्थला , गोलपुरी , नौसेरा , जयसिंहपुर , कलिंजर , संगेल , प्रतापनगर , बझेड़ा , देवला नंगली शामिल हैं। नगीना सब तहसील के रीठठ , उमरी , सुखपुरी , रनियाला पटाकपुर , ढाढोली कला , ढाढोला , खानपुर घाटी , मरोड़ा , झिमरावट , बसई खानजादा , खेड़ली कलां , गुर्जर नंगला गांव को शामिल किया गया है। ठीक इसी तरह फिरोजपुर झिरका तहसील के बाईखेड़ा , महूं , चितौड़ा , नहारिका , रवा , बघौला , हिरवाड़ी - बावनठेड़ी , अलीपुर तिघरा , घाटा शमशाबाद , अखनाका , पथराली , शाहपुर , खेड़ला कला , भाकडोजी , बेरियाबास , इब्राहिम बास , सायमिरबास , कोलगांव , रीगड़ , अगोन गांव के किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है। बता दें, कि नूंह तहसील के 15 गांव , फिरोजपुर झिरका तहसील के 20 गांव , नगीना सब तहसील के 12 गांव सहित कुल 47 गांव शामिल किए गए हैं।
PunjabKesari, Officer
 सोमवार से मिलेगा मुआवजा
डीआरओ बस्तीराम के कार्यालय को नूंह खंड के करीब 60 करोड़ रुपये की राशि मुहैया हो चुकी है। तीन चरणों में यह राशि उनके खाते में आएगी। कुल 265 करोड़ रुपये की राशि नूंह जिले के तीन खंडों के किसानों को वितरण होगी। सोमवार से राशि वितरण का काम शुरू होगा। सोमवार - मंगलवार तक बाकि राशि भी डीआरओ कार्यालय को प्राप्त होने की उम्मीद है। कागजी कार्रवाई पर तेजी से काम चल रहा है। इस सप्ताह किसानों को मुआवजा वितरण होने की पूरी उम्मीद है। जैसे ही मुआवजा वितरण हो जायेगा , उसके चंद दिन बाद ही नूंह इलाके के लोगों को पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी को करीब से देखने और सुनने का अवसर मिलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी पहली बार नूंह जिले की धरती पर अपने कदम रखेंगे। प्रशासन में भी उनके दौरे की आहट सुनाई पड़ने लगी है , तो पार्टी नेता भी अंदर ही अंदर गुफ्तगू कर रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!