फेसबुक पर हथियार के साथ फोटो डाली, दहशत फैलाने के आरोप में गिरफ्तार

Edited By Shivam, Updated: 27 Jun, 2018 06:03 PM

photo uploaded with arms on facebook arrested

हरियाणा पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए दहशत फैलाने की कोशिश करने वाले बदमाशों के खिलाफ कमर कस ली है। पुलिस ने ऐसे ही एक आरोपी को महेन्दरगढ़ फाटक के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रामपुरा निवासी रवि उर्फ मैटल्लु के रूप में हुई है। आरोपी...

रेवाड़ी(मोहिंदर भारती): हरियाणा पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए दहशत फैलाने की कोशिश करने वाले बदमाशों के खिलाफ कमर कस ली है। पुलिस ने ऐसे ही एक आरोपी को महेन्दरगढ़ फाटक के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रामपुरा निवासी रवि उर्फ मैटल्लु के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से एक पिस्टल भी बरामद की गई है।

 दरअसल, एसपी राजेश दुग्गल को जानकारी मिली थी कि कुछ बदमाश अपने फेसबुक अकाउंट और यूटयूब के जरिए हथियारों के साथ फोटो खिंचवाकर वीडियो अपलोड कर लोगों मे दहशत फैला रहे हैं। एसपी ने संज्ञान लेते हुए सीआईए इंचार्ज को कार्रवाई के आदेश दिए। इसी बीच पुलिस को रवि उर्फ मैटल्लु के बारे में जानकारी मिली की उसके पास पिस्टल है और उसने फेसबुक पर दहशत फैलाने के लिए उसने फोटो डाला हुआ है।

 मामले में कार्रवाई करते हुए रवि को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने साफ कर दिया कि शहर में दहशत फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और इस तरह शहर में दहशत फैलाने वालो के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!