जमीन के विवाद में वकील की पीट-पीटकर हत्या, रॉड से तोड़े हाथ-पैर

Edited By Punjab Kesari, Updated: 19 Jan, 2018 08:17 PM

petitioner beaten by lawyer in land dispute  hand foot broken by rod

समालखा के कालीरामणा मोहल्ला में जमीन विवाद को लेकर चार लोगों ने एक वकील को रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। हमलावरों में दो सगे भाई व परिवार के लोग बताए जा रहे हैै। इनके खिलाफ एक हफ्ते पहले ही वकील कंवरभान ने फर्जी कागजातों के आधार पर उसके हिस्से का प्लॉट...

समालखा(अरविंद कुमार): समालखा के कालीरामणा मोहल्ला में जमीन विवाद को लेकर चार लोगों ने एक वकील को रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। हमलावरों में दो सगे भाई व परिवार के लोग बताए जा रहे हैै। इनके खिलाफ एक हफ्ते पहले ही वकील कंवरभान ने फर्जी कागजातों के आधार पर उसके हिस्से का प्लॉट अपने नाम कराने का केस दर्ज कराया था। पुलिस की चार टीमें हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई हैं। 

लोहे की रॉड से तोड़े हाथ-पैर
जानकारी के अनुसार वार्ड-8 के कालीरामणा मोहल्ला निवासी एडवोकेट कंवरभान गुरूवार की सुबह करीब दस बजे घर से बैग लेकर पैदल ही कोर्ट जाने के लिए निकले। रास्ते में भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष जगदीश रमन के घर के सामने चार युवकों ने उन्हें घेर लिया। जिसके बाद लोहे के रॉड से हमला करके दोनों पैर और दायां हाथ तोड़ दिया। कंवरभान चिल्लाते रहे, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। गंभीर रूप से घायल कंवरभान को परिजन सामुदायिक केंद्र समालखा ले गए। जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज खानपुर रेफर कर दिया गया। बाद में परिजन कंवरभान को दिल्ली के मैक्स अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
PunjabKesari
मृतक ने पहले भी कराई थी शिकायत दर्ज
कंवरभान और हमलावरों के बीच प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा है। पहले भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। दोनों पक्षों ने पुलिस में केस भी दर्ज कराया था। गत 11 जनवरी को कंवरभान ने अंकुर, उसके भाई संदीप के अलावा नंबरदार राजबीर सिंह व हलका पटवारी और अन्य लोगों के खिलाफ फर्जी तरीके से कागजात तैयार कराकर उनके प्लॉट की रजिस्ट्री अपने नाम कराने की शिकायत की थी। उसी दिन दिल्ली के देवली गांव वासी संजीव शर्मा ने भी अंकुर व उसके भाई संदीप, पिता रमेश, दादा दयानंद, नीरज, उसके पिता जोगिंद्र सिंह के अलावा नंबरदार व हलका पटवारी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। 
PunjabKesari
एसपी ने दिया कड़ी कारवाई का आश्वासन
वहीं, मृतक के परिजनों को आश्वासन देते हुए एसपी राहुल शर्मा ने कहा कि वो आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देंगे। मामले में मृतक एडवोकेट की पत्नी कांता के बयान पर अंकुर, संदीप, रोहित, नीरज व जोगिंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। फिलहाल आरोपी फरार चल रहे है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!