बिजली कटौती से नाराज लोगों ने स्थानीय पार्षद के साथ मिलकर किया हंगामा

Edited By Manisha rana, Updated: 16 Aug, 2020 03:32 PM

people angry with power cuts created ruckus with local councilor

बिजली कटौती से नाराज जवाहर कॉलोनी के लोगों ने आज स्थानीय पार्षद के साथ मिलकर डिस्पोजल पर जाम लगा कर जमकर हंगामा किया...

जींद (अनिल राठी) : बिजली कटौती से नाराज जवाहर कॉलोनी के लोगों ने आज स्थानीय पार्षद के साथ मिलकर डिस्पोजल पर जाम लगा कर जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप है कि लगातार शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी सुनने के लिए तैयार नहीं है। जाम लगने की खबर मिलने के बाद विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और 1 हफ्ते के अंदर समस्या का स्थाई समाधान करने का भरोसा दिया । 

लोगों कि मानें तो 3 तारीख से लेकर अब तक उनके इलाके में लगातार आठ से 10 घंटे तक का बिजली कट हो रहा है। जिसके चलते ना तो घर में पानी आ रहा है और ना ही बच्चे पढ़ाई कर पा रहे हैं। हालात यह हो गए हैं कि बरसात के बाद इलाके में भरने वाला पानी भी डिस्पोजल बंद होने के चलते नहीं चल पा रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो इस परेशानी को लेकर वह लगातार बिजली अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं लेकिन कोई भी समाधान नहीं निकल पा रहा है।  इसी वजह से आज सड़कों पर उतर आए और जाम लगाकर प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो इसके बाद वे गुस्से में आकर बिजली दफ्तर में तोड़फोड़ भी  कर सकते है। 

विभाग के अधिकारी ने बताया कि इलाके में नई लाइन डालने का काम चल रहा है जिसके चलते ये दिक्कत पैदा हो रही है। उनके मुताबिक बारिश के मौसम के चलते हैं इलाके में पानी भर गया था जिसके चलते भी दिक्कत आ रही है । 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!