हिसार में 1 करोड़ की कबड्डी प्रतियोगिता, देश भर की 12 टीमों ने लिया है हिस्सा

Edited By Shivam, Updated: 23 Feb, 2019 04:29 PM

one crore prize kabaddi competition in hisar

हिसार के महावीर स्टेडियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति में तृतीय अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर किया गया। जिसका उद्घाटन हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने किया, जबकि अध्यक्षता खेल मंत्री अनिल विज ने की। उपायुक्त अशोक...

हिसार(विनोद सैनी): हिसार के महावीर स्टेडियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति में तृतीय अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर किया गया। जिसका उद्घाटन हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने किया, जबकि अध्यक्षता खेल मंत्री अनिल विज ने की। उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने राज्यपाल व खेल मंत्री को पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया। इस दौरान पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

प्रतियोगिता में 12 टीमें शामिल होंगी और ये प्रतियोगिता 22 से 24 फरवरी तक आयोजित की जा रही है। राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण विजेता को 1 करोड़ रुपये, प्रथम रनर अप टीम को 50 लाख, सैकिंड रनर अप को 25 लाख तथा थर्ड रनर अप को  11 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

PunjabKesari

अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता में एयर इंडिया सर्विस स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड, विजया बैंक, हरियाणा राज्य, ओएनजीसी, भारतीय रेलवे, कर्नाटक राज्य, महाराष्ट्र राज्य, सीआईएसएफ, उत्तरप्रदेश राज्य, उत्तराखंड राज्य तथा बिहार की टीमें भागी दारी कर रही है। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला व राज्य सभा सांसद डॉ. डीपी वत्स, विधायक एवं एचबीपीई के चेयरमैन डॉ. कमल गुप्ता व खेल विभाग के प्रधान सचिव अशोक खेमका भी उपस्थित थे।

PunjabKesari

हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा कि अपनी सर्वोत्तम खेल नीति के कारण आज हरियाणा खेलों का हब बन गया है। यहां के बेहतरीन खिलाडिय़ों ने विश्व में भारत का नाम रोशन किया है। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर पूरा प्रदेश गौरवांवित है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाडिय़ों ने सर्वाधिक मेडल प्राप्त किए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!