होली के अवसर पर भाभियों ने जमकर की देवरों की पिटाई

Edited By Deepak Paul, Updated: 21 Mar, 2019 03:29 PM

on the occasion of holi bhabhi s assault beats the goddess

हरियाणा में होली का त्यौहार हो और भाभियों द्वारा अपने देवरों पर कोहल्डा न बरसे ऐसा कभी नहीं हो सकता...

गोहाना/रोहतक (सुनिल जिंदल/ दीपक भारद्वाज): हरियाणा में होली का त्यौहार हो और भाभियों द्वारा अपने देवरों पर कोड़ा न बरसे ऐसा कभी नहीं हो सकता। बरसाने की लठ्ठ मार होली की ही तरह हरियाणा की कोड़ा मार होली बहुत महशूर है हरियाणा में औरते द्वारा कपड़े से बने कोहल्डा बरसाये जाने और पुरषों द्वारा कोड़ा खाए बगैर इस त्योहार को अधूरा माना जाता है। रिश्ते में भाभी लगने वाली महिलाएं अपने देवरों पर पानी, रंग डालने के अलावा कोड़े बरसाती है। जवाब में डंडों की मदद से बचाव करते लोग महिलाओं पर रंग डालते व गुलाल लगाते है  लोग इस मोके पर पुराने गिले सिक्वे भूल कर एक दुसरे को गले लगाया व रंग लगाया और जाम कर रेन डांश किया।

PunjabKesari, occasion, Holi, goddess

गोहाना में भी होली का त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाया महिलाओं द्वारा कोड़े बरसाना और पुरुषों द्वारा बचाव करते हुए उन पर रंग डालना फाग का आकर्षण माने जाते है। विशेष बात ये है कि इस त्योहार पर पुराने मतभेद भुलाकर लोग एक दूसरे पर रंगों की बरसात करते । ऐसा माना जाता है कि इस खेल में आपसी द्वेष व सालभर की नाराजगी क्षणभर में दूर हो जाती है। इससे आपसी रिश्ते व संबंध प्रगाढ़ होते है लेकिन कही न कहीबात करे तो और सालो की अपेक्षा अबकी बार होली का त्यौहार फीका ही देखने को मिला कहीं कहीं पर तो अबकी बार होली मनाई ही नहीं गई वही पुलवामा हमले से शहीद हुए देश जवानों को भी याद किया।

PunjabKesari, occasion, Holi, goddess

रोहतक में महिलाओं ने कोड़े मार होली खेली,जहाँ महिलाओ ने देवरो को कोल्डड़ो से जमकर पीटा। वहीं पुरषों ने भी महिलाओ को गुलाल लगाकर होली मनाई। साथ ही बताया जा रहा है कि शाम पुरुष  को महिलाओ को मिठाई खिलाकर इस त्यौहार की ओर भी रौनक बढ़ा देते है। वहीं महिलाओ का कहना है कि वो देवरो को कोड़ो से पीटती जरूर है लेकिन इस तरीके की परंपपराग्त होली से गीले शिकवे दूर होते है। वह इस त्यौहार का साल भर इंतज़ार करती है।वहीं पुरुषों ने कहना था कि वह इस तरह की होली खेल कर पुरखों की परंपरा को निभाते आ रहे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!