अमृतसर रेल हादसे को देखते हुए उत्तर रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 20 Oct, 2018 09:05 AM

northern railway has canceled many trains in view of amritsar rail accident

अमृतसर रेल हादसे को देखते हुए उत्तर रेलवे ने अमृतसर आने व जाने वाली 8 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है। 10 एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को बीच रास्ते में रद्द किया गया और 11 के रूट बदलने के आदेश जारी....

अंबाला(अमन कपूर): अमृतसर रेल हादसे को देखते हुए उत्तर रेलवे ने अमृतसर आने व जाने वाली 8 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है। 10 एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को बीच रास्ते में रद्द किया गया और 11 के रूट बदलने के आदेश जारी किये। रद्द की गई रेलगाड़ियों में 12460 अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12053 -12054 अमृतसर जनशताब्दी, 14681 नई दिल्ली -जालंधर सिटी एक्सप्रेस, 12411-12412 चंडीगढ़-अमृतसर आने वा जाने वाली, 14505 वा14506 नंगल डैम-अमृतसर आने वा जाने वाली मुख्य हैं।

वहीं, 15211 दरभंगा एक्सप्रेस और 15210 सहरसा एक्सप्रेस आज अंबाला तक ही चलेगी। 12903 मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस लुधियाना तक ही जाएगी। 18237 बिलासपुर-अमृतसर एक्सप्रेस लुधियाना तक ही चलेगी। 13049 हावड़ा-अमृतसर भी लुधियाना तक चलेगी। 12242 चंडीगढ़ एक्सप्रेस जालंधर तक, 12014 अमृतसर- न्यू दिल्ली शताब्दी जालंधर तक, 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस अंबाला तक, 12904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस को अंबाला में रद्द किया गया है।

उत्तर रेलवे ने सहरसा गरीब रथ, बेयास, लालुका एक्सप्रेस, नांदेड़ एक्सप्रेस, कठियार एक्सप्रेस, बांद्रा एक्सप्रेस, लोक मान्य तिलक एक्सप्रेस, पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस, टाटा-जम्मू एक्सप्रेस सहित कटिहार-अमृतसर के रूट को परिवर्तित किया गया हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!