पाकिस्तान-चीन से खतरा नहीं देश को, बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी से ज्यादा खतरा : गुलाम नबी

Edited By Naveen Dalal, Updated: 05 May, 2019 09:34 PM

no threat to pakistan china but more threat to pm narendra modi ghulam nabi

हरियाणा प्रभारी एवं कांग्रेस पार्टी महासचिव गुलाम नबी आजाद ने देश के पीएम नरेंद्र मोदी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला...

नूंह मेवात(ऐ के बघेल): हरियाणा प्रभारी एवं कांग्रेस पार्टी महासचिव गुलाम नबी आजाद ने देश के पीएम नरेंद्र मोदी पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि देश को पाकिस्तान, चीन से खतरा नहीं बल्कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी भाजपा के सत्ता में रहने से ज्यादा खतरा है। गुलाम नबी आजाद के हमले पीएम नरेंदर मोदी पर यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है। नफरत फैलाई जा रही है। पाकिस्तान, चीन को तो हमने कई बार नीचा दिखाया है और फिर दिखा देंगे, लेकिन देश के पीएम दोबारा नरेंद्र मोदी बने तो देश को टूटने का खतरा ज्यादा बढ़ जायेगा। हम किसी दूसरे मुल्क से नहीं डरते।

हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद रविवार को नूंह में पूर्व मंत्री आफ़ताब अहमद के निवास पर भीड़ को संबोधित कर रहे थे। पत्रकारवार्ता में भी उन्होंने अपनी बात को दोहराया तो जरूर, लेकिन अपनी बात पर कायम दिखे। गुलाम नबी आजाद ने भीड़ को संबोधित करते हुए रमजान माह की मुबारकबाद देते हुए कहा कि दवा- दुआ दोनों की रमजान के माह में जरूरत है। रमजान इबादत का महीना है, लेकिन वोट प्रतिशत रमजान की वजह से कम नहीं होना चाहिए। 

राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जिस तरह भाजपा हिन्दू - मुस्लिम में बांटकर वोट लेना चाहती है , अगर कांग्रेस इस बात पर आ जाएगी तो कांग्रेस खत्म हो जाएगी। कांग्रेस सभी धर्मों का बराबर आदर करती है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के आने से कार्यकर्ताओं को नई ताकत मिली है। समय - समय पर इस तरह के फैसले राजनीति में होते रहते हैं। इतना ही नहीं राहुल गांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से भी पार्टी को मजबूती मिली है।

हरियाणा - दिल्ली प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में नतीजे अच्छे आएंगे , साथ ही हरियाणा में चंद माह बाद होने वाले चुनावों में भी पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। गुलाम बोले कि हरियाणा में सभी कांग्रेसजन एकजुट हैं। एकजुटता इसी तरह बरकरार रहेगी। जम्मू - कश्मीर में धारा 370 , पत्थर बाजी पर कहा कि इसी संदर्भ में मैंने कहा कि अगर लोगों को बांटने का काम सरकार करेगी तो यही देश को सबसे बड़ा खतरा है।

बसपा सुप्रीमों मायावती पर दिए गए पीएम के लचीले भाषण पर गुलाम नबी बोले की इस बारे में मायावती जी ही बेहतर बता सकती हैं। राहुल गांधी के देश का पीएम बनने पर प्रभारी बोले कि पहले नरेंदर मोदी को रोकना है। उसके बाद मिल बैठकर पीएम कौन बनेगा , इस पर भी फैसला हो जायेगा। राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद ने कहा कि विपक्षी कहते हैं कांग्रेस मुसलमानों की हितेषी है , लेकिन कांग्रेस सबकी पार्टी है। फरीदाबाद , गुरुग्राम से हमने कोई मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारे ,लेकिन मुसलमान उसके बावजूद भी उनको अपना ज्यादा समर्थन दे रहा है।

मतदान के दिन आगामी 12 मई को एकजुट होकर वोट देना है। लोग भड़काने , बहकाने , झूठे वायदे करने के लिए आएंगे, लेकिन आपको 2014 की तरह किसी बहकावे में आने की जरुरत नहीं है। आजाद बोले कि 1992 में जब बाबरी मस्जिद विध्वंस हुआ था , तो मेवात सहित कई जगहों पर लोगों पर जुल्म होने की खबर मिली। भादस गांव सहित कई गांवों का दौरा उस समय किया था , और अपनी ही सरकार को सख्त हिदायत देकर लोगों को सुरक्षा की गारंटी दी थी। सैकड़ों लोगों की जान बचाने का काम उन्होंने किया था।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!