यमुनानगर के नीतीश कुमार ने 10 पोजिशन राइफल शूटिंग की 50 मीटर स्पर्धा में बनाई जगह

Edited By Deepak Paul, Updated: 05 Feb, 2019 07:42 PM

nitish of yamunanagar placed in the 50 meter rifle shootings of 10 positions

यमुनानगर के जगाधरी से संजीव राजपूत ने एशियन गेम्स 2018 की शूटिंग स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था...

यमुनानगर (सुमित ऑबरोय): यमुनानगर के जगाधरी से संजीव राजपूत ने एशियन गेम्स 2018 की शूटिंग स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था। वहीं एक फिर पूरे देश में से हरियाणा के इकलौते युवक नीतीश कुमार को 50 मीटर राइफल 10 पोजिशन शूटिंग में चुना गया है जोकि अलोकेशन लिस्ट के अनुसार देश में 8वें नम्बर पर आया है।

PunjabKesari, shooting, meter

बता दें कि स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर में कॉमनवेल्थ गेम्स में यमुनानगर के संजीव राजपूत ने थ्री पॉजिशन राइफल शूटिंग की 50 मीटर स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया था। अब संजीव राजपूत के बाद यमुनानगर में नीतीश कुमार ने 10 पोजिशन राइफल शूटिंग की 50 मीटर स्पर्धा में चुन लिया गया और मेडल जीतकर अपने शहर व अपने स्कूल डी पी एस पब्लिक स्कूल यमुनानगर का नाम रोशन किया है।

PunjabKesari, shooting, meter

नीतीश कुमार राइफल शूटर को कोचिंग दे रही डीपीएस स्कूल की कोच ने बताया कि हमारे स्कूल से दो युवक नेशनल लेवल पर राइफल शूटिंग गेम्स में गए थे। जिसमें एक नीतीश कुमार को 10 पोजिशन राइफल शूटिंग की 50 मीटर में चुना गया है। साथ ही स्कूल प्रिंसिपल ने बताया कि नीतीश के अंदर राइफल शूटिंग का जनून है। जिसको देखते हुए स्कूल प्रशसान पूरा सहयोग कर रहा है इसकी फीस और स्कूल बस सभी फ्री में है।

PunjabKesari, shooting, meter

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!