नाइटडोमिनेशन: रातभर 55 फीसदी पुलिस बल रहा सड़क पर, 1418 वाहन किए गए चैक

Edited By Manisha rana, Updated: 29 Aug, 2020 01:40 PM

nightdomination 55 percent police force remained on the road overnight

एस.पी. शंशाक कुमार  सावन की कुशल अगुवाई में 27-28 अगस्त की रात 10 बजे से सुबह  4 बजे तक आप्रेशन नाईट डोमिनेशन के तहत करीब 55 फीसदी पुलिस बल रातभर सड़क पर रहा...

कैथल : एस.पी. शंशाक कुमार  सावन की कुशल अगुवाई में 27-28 अगस्त की रात 10 बजे से सुबह  4 बजे तक आप्रेशन नाईट डोमिनेशन के तहत करीब 55 फीसदी पुलिस बल रातभर सड़क पर रहा। आप्रेशन नाईट डोमिनेशन के दौरान पुलिस अधीक्षक शशांकि कुमार सावन भी ऑन रोड रहे, जिनके द्वारा विभिन्न पुलिस नाके चैक करके उचित दिशा निर्देश दिए गए। अभियान के तहत सतर्क पुलिस द्वारा 45 सार्वजनिक स्थानों की जांच की गई, जिसके दौरान 17 व्यक्तियों के पर्चे काटे गए।

रात भर की चैकिंग में पुलिस द्वारा 423 दुपहिया वाहन, 465 चौपहिया वाहन, 301 लाईट व्हीकल तथा 229 हैवी व्हीकल सहित कुल 1418 वाहनों की चैकिंग की गई। आप्रेशन नाईट डोमिनेशन के दौरान सी.आई.ए.-2 के ए.एस.आई. जसवंत सिंह, एस.आई. रणजीत सिंह, ए.एस.आई. नत्थू राम, एच.सी. कमलजीत, लखविंद्र सिंह तथा सिपाही जयवीर सिंह की टीम खरौदी मोड़ पीडल पर मौजूद थी, जहां रात्रि करीब 2 बजे पुलिस द्वारा गुप्त जानकारी मिलने उपरांत नाकाबंदी की गई। 


जिसके दौरान पुलिस द्वारा बस अड्डा पीडल की तरफ से स्कूटी पर आए संदिग्ध गतिक निवासी संजय बस्ती चीका तथा  मुकेश कुमार निवासी पीडल को काबू किया गया। जांच के दौरान आरोपियों के कब्जे में पॉलिथिन से 4500 क्लोविडोल 100 एसआर टैबलेट तथा 360 लोराजेपाम टैब्लेट  सहित कुल 4860 प्रतिबंधित नशीली टैब्लेट बरामद होने पर थाना चीका में मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

आप्रेशन नाईट डोमिनेशन के दौरान सी.आई.ए.-1 के ए.एस.आई. मुकेश कुमार, एच.सी. रणदीप, एस.सी राजेश, सिपाही संदीप तथा ई.एच.सी. देवेंद्र सिंह की टीम गांव अटैला टी प्वाईंट पर नाकाबंदी किए हुए थे। पुलिस द्वारा धर्मपुरा की तरफ से आए एक संदिग्ध ट्रक को रुकवा कर जांच की गई तो जांच के दौरान यह ट्रक चोरीशुदा पाया गया, जिसके बारे में थाना चीका में 27 मई 2019 को मामला दर्ज है। जांच के दौरान आरोपी की पहचान सतविंद्र निवासी ककराला के रुप में हुई, जिसे सी.आई.ए.- 1 पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके करीब 4,90,000 रुपए मूल्य का चोरीशुदा ट्रक बरामद कर लिया गया। एक अन्य मामले में पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन के दौरान एक आरोपी को काबू करके उसके कब्जे से 36 बोलत देशी शराब बरामद की गई है तथा आगामी जांच अमल में लाई जा रही है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!