ऐसे कैसे होगा कोरोना से बचाव, सरकारी दफ्तरों में ना तो थर्मल स्कैनिंग और ना ही सैनिटाइजर की व्यवस्था

Edited By vinod kumar, Updated: 04 Jul, 2020 03:50 PM

neither thermal scanning nor sanitizer in government offices

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए बनाई गई गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही हैं। यहां लघु सचिवालय को छोड़ सरकारी दफ्तरों में ना तो थर्मल स्कैनिंग हो रही है और ना ही सैनिटाइजर की व्यवस्था है।

कुरुक्षेत्र (रणदीप): धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए बनाई गई गाइडलाइन की धज्जियां उड़ रही हैं। यहां लघु सचिवालय को छोड़ सरकारी दफ्तरों में ना तो थर्मल स्कैनिंग हो रही है और ना ही सैनिटाइजर की व्यवस्था है।

PunjabKesari, haryana

लघु सचिवालय जहां उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त सहित बड़े हाकिम यानी प्रशासनिक अधिकारियों के दफ्तर हैं, वहां भी इन नियमों की पालना नहीं हो रही है। जिला पुलिस मुख्यालय, तहसील ऑफिस हो या ई दिशा केंद्र सब जगह एक जैसे हाल यानी हाल ए बेहाल हैं।

लघु सचिवालय में सैनिटाइजर तो है, लेकिन थर्मल स्केनिंग यानी तापमान चेकिंग करने की कोई व्यवस्था नहीं है। जब कनिष्ठ कर्मचारी उपायुक्त जैसे वरिष्ठ अधिकारी की आंखों में धूल झोंक लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं, तो बाकी दफ्तरों की हालत और भी खराब होगी। लघु सचिवालय में तो उपायुक्त के दबदबे के चलते हाथों को सैनिटाइज करने की व्यवस्था है, लेकिन जिला पुलिस मुख्यालय पर थर्मल स्कैनर व अन्य कोई व्यवस्थाएं नहीं दिखी। वहीं यही स्थिति बाकी जगह भी देखने को मिली। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!