राष्ट्र गौरव अवार्ड से सम्मानित हुई देश की 130 महान विभूतियां

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 21 May, 2018 09:56 AM

nation gaurav award honored by country s great greatness

एंटी करप्शन फाऊंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा पुलिस के शहीदों को समर्पित राष्ट्र गौरव अवार्ड सम्मान समारोह का भव्य आयोजन प्रेम प्लाजा में आयोजित किया गया। जहां देश के विभिन्न राज्यों की 130 विभूतियों को राष्ट्र गौरव.....

करनाल(ब्यूरो): एंटी करप्शन फाऊंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा पुलिस के शहीदों को समर्पित राष्ट्र गौरव अवार्ड सम्मान समारोह का भव्य आयोजन प्रेम प्लाजा में आयोजित किया गया। जहां देश के विभिन्न राज्यों की 130 विभूतियों को राष्ट्र गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। मुंबई से करनाल पहुंची विख्यात हॉलीवुड व बॉलीवुड की एंकर सिमरन डीनज आहूजा ने अपने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में बिरला लाइफ इंश्योरेंस एवं सिगनस अस्पताल का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम में पूर्व आई.जी. हरियाणा पुलिस सुमन मंजरी, पूजनीय श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती जी, आल इंडिया अचीवर्स कॉफ्रेंस के निदेशक अभिषेक बच्चन, मिसेज यूनिवर्स अनुपमा शर्मा, ऑल इंडिया फ्रीडम फाइटर आर्गेनाइजेशन की हिमाचल प्रदेश की स्टेट चेयरपर्सन नमिता शर्मा, मुख्यमंत्री हरियाणा की बहन वीना अरोड़ा, सिगनस अस्पताल के एम.डी. डा. परवेज अहमद सोफी, बिरला लाइफ इंश्योरेंस के सीनियर रिजनल मैनेजर अभिषेक चंदेल आदि ने अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। एंटी करप्शन फाऊंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया तथा  फाऊंडेशन  के कार्यों के बारे में बताया। 

इस अवसर पर सुमन मंजरी ने कहा कि एक मंच पर देश की शख्सियतों द्वारा पुलिस के शहीदों को श्रद्धांजलि देना पुलिस के प्रति लोगों की सकारात्मक सोच को दर्शाता है। इस अवसर पर पुलिस के शहीदों को समर्पित राष्ट्र गौरव अवार्ड से पद्मश्री विजय कुमार शाह महारष्ट्र वाले, अनिल कुमार मिस्किन, डा. ज्योति मिश्रा, डा. वरुण कत्याल, राखी, डा. सरिता नारायण, मीना महाजन, नरेंद्र सिंह चौहान, अधिवक्ता दिलकश चौधरी, अधिवक्ता कृष्ण लाल, अजीत सिंह पूनिया, अमित मुरारका, आनंद जोशी, अंजू टिक्कू, अनुराधा वैष्णव, आरिफ कुरेशी, आरती लाम्बा, अतर सिंह संधू, दिनेश कुमार शास्त्री आदि को आदि को सम्मानित किया गया। 


 


 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!