जजपा को मजबूत बनाने की रणनीति तैयार कर रहे दुष्यंत चौटाला

Edited By Deepak Paul, Updated: 23 Dec, 2018 03:30 PM

mp dushyant chautala to start the meeting of the workers

सांसद दुष्यंत चौटाला ने आज नया संगठन खड़ा करने के बाद पहली बार अपने नए दफतर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ इसराना में मुलाकात की, जहां प्रधान निशान सिंह, एस सी

चंडीगढ़(धरणी): जननायक जनता दल के मुखिया सांसद दुष्यंत चौटाला ने आज चंडीगढ़ में कहा कि उनके नए संगठन की कार्यकर्ताओं से पहली मुलाकत नए दफ्तर में हो रही है, पिछले 4 दिनों से संगठन खड़ा करने का काम चल रहा था। उन्होंने कहा कि संगठन को और मजबूत करने के लिए अगली नियुक्तियां एक सप्ताह में होंगी। इस दौरान दुष्यंत चौटाला के साथ जननायक जनता पार्टी हरियाणा के प्रधान निशान सिंह, एससी सेल के प्रधान अशोक शेरवाल, रणधीर सिंह कार्यालय सचिव, डीडी शर्मा, केसी शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।

दुष्यंत ने कहा कि हम पार्टी में ऐसे राजनैतिक साथियों को जोड़ेंगे जो, हमारी सोच के साथ चलना चाहते हैं। 31 दिसम्बर की रात से ही जन सम्पर्क अभियान शुरू होगा, जिसमें ऑन लाइन के इलावा गांवों में जन सम्पर्क के माध्यम से 30 लाख सदस्यों को जनवरी के अंत तक पार्टी से जोडऩे का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि हम 1 बूथ 10 यूथ अभियान भी चलाएंगे, 1 लाख 70 हजार बूथ एजेंट तैयार करेंगे।
PunjabKesari, dushyantchautala

प्रेसवार्ता में दुष्यंत ने बताया कि वे सत्तासीन भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ मुहिम चलाएंगे। वहीं आज प्रदेश में हो रही पुलिस परीक्षा पर बोलते हुए दुष्यंत ने कहा कि बच्चे बस की छतों पर बैठ कर सफर करने पर विवश हैं क्योंकि ड्राइवर- कंडक्टरों के अभाव से हरियाणा रोडवेज की 1000 बसें बन्द हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा रोडवेज को प्रति किलोमीटर स्कीम के तहत चलाने के खेल में माफियाओं का हाथ है।

दुष्यंत चौटाला ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि हरियाणा में अपराध के आंकड़े आसमान छू रहे हैं, एनसीआर सहित हरियाणा के अन्य प्रांतों में अवैध असलहों की संख्या बढ़ रही है। अपराधों को रोकने में पुलिस भी नाकामयाब है और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि आधुनिकीकरण यह सरकार ढीला रवैया अपना रही है।

उन्होंने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए हरी चुनरी की चौपाल की स्पीड बढ़ाई जाएगी, पार्टी में महिला वालिंटियर फोर्स का भी गठन किया जाएगा, पार्टी में जल्द ही आईटी सेल का भी गठन होगा। दुष्यंत ने कहा कि जननायक जनता पार्टी 10 लोकसभा व 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, हरियाणा की जनता भी इसकी तरफ देख रही है। वहीं उन्होंने कहा कि निगम चुनावों के परिणामों से पता चलता है कि जनता इनेलो बीएसपी व कांन्ग्रेस को नकार चुकी है।

हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित किए विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तिथियों पर दुष्यंत ने कहा कि सरकार एक दिन का सत्र रख कर अहम जिम्मेदारियों से भाग रही है। उन्होंने कहा कि हमारे तीनों विधायक कम अवधि के सत्र में किसानों की दुर्दशा व अन्य मुद्दे उठाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!