आज दोपहर बाद कैबिनेट की बैठक, ढाई दर्जन बिंदुओं पर हो सकती है चर्चा

Edited By Deepak Paul, Updated: 11 Apr, 2018 10:48 AM

meeting of the cabinet can be discussed

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज दोपहर बाद कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें ढाई दर्जन बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। मंत्रिमंडल की होने वाली इस बैठक में इन लोगों से पेंशन की राशि की  वसूली के नियमों में छूट प्रदान हो सकती है। हालाकि इसके अतिरिक्त...

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज दोपहर बाद कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें ढाई दर्जन बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। मंत्रिमंडल की होने वाली इस बैठक में इन लोगों से पेंशन की राशि की  वसूली के नियमों में छूट प्रदान हो सकती है। हालाकि इसके अतिरिक्त कई एेसे बिंदु हैं जिन पर खास चर्चा की जाएगी।

इन बिंदुअों पर हो सकती है खास चर्चा
बसें किराए पर लेकर चलाएगी सरकार : हरियाणा सरकार राज्य में बसें किराए पर लेकर चलाएगी। बसों का किराया प्रति किलोमीटर के हिसाब से तय किया जाएगा। मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार की इस नीति पर मुहर लगेगी। बजट सत्र में इस बार सरकार ने 500 बसें किराए पर लेने का फैसला किया था। हालांकि कर्मचारी संगठन किराए की बजाय खुद की बसें चलाने के हक में हैं। 

हिसार हवाई अड्डे के लिए 23 एकड़ जमीन का इंतजाम 
हिसार में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए नगर निगम हिसार की 23 एकड़ से अधिक भूमि नागरिक उड्डयन विभाग को सौंपी जाएगी। इसके लिए मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्ताव आएगा, जिसे मंजूरी मिलने की संभावना है। 

इन मुद्दों पर भी हो सकती है मंजूरी 
सीएनजी गैस पर वैट की दर 12.5 से घटाकर 5 फीसद करने हो सकती है ।
सोनीपत बस स्टैंड स्थानांतरित करने के लिए निकाय विभाग की 75 कनाल भूमि परिवहन विभाग को दी जा सकती है।
पुन्हाना में महिला कॉलेज के लिए पालिका की 106 कनाल भूमि उच्चतर शिक्षा विभाग को बेचने की मंजूरी हो सकती है  

हरियाणा सड़क सुरक्षा नियमों की हो सकती है मंजूरी
हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (हिपा) गुरुग्राम के महानिदेशक डा. जी प्रसन्ना को 11 दिसंबर 2019 तक एक्सटेंशन दी जा सकती है
नौ अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों को पुनर्नियुक्तियां हो सकती है।  
शहीद हुए सैनिक राजेश कुमार के आश्रित को अनुकंपा आधार पर सरकारी नौकरी मंजूर हो सकती है। 
हरियाणा रोजगार गारंटी योजना-2007 के तहत शक्तियों में संशोधन हो सकता है।  
हरको बैंक लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सतबीर शर्मा को सेवा विस्तार की मंजूरी हो सकती है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!