मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता गोल्ड मेडल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दी बधाई

Edited By vinod kumar, Updated: 21 Nov, 2019 07:36 PM

manu win gold medal in 10 meter air pistol cm and deputy cm congratulate

हरियाणा की बेटी मनु भाकर ने विश्व कप फाइनल्स में महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल में जूनियर विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। सत्रह बरस की भाकर ने 244.7 का स्कोर करके पीला तमगा जीता। मनु भाकर को इस उपलब्धि के लिए हरियाणा के  डिप्टी सीएम दुष्यंत...

डेस्क: भारत की मनु भाकर ने विश्व कप फाइनल्स में महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल में जूनियर विश्व रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। सत्रह बरस की भाकर ने 244.7 का स्कोर करके पीला तमगा जीता। मनु भाकर को इस उपलब्धि के लिए हरियाणा के  डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बधाई दी है। बता दें कि मनु भाकर मूल रूप से हरियाणा के झज्जर जिले की रहने वाली है।

PunjabKesari, haryana

आपकों बता दें कि भारत की यशस्विनी सिंह देसवाल छठे स्थान पर रही। सर्बिया की जोराना अरूनोविच ने रजत और चीन की कियान वांग ने कांस्य पदक जीता। पुरूषों के 10 मीटर एयर पिस्टल में अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी ने फाइनल में जगह बना ली। वर्मा क्वालीफिकेशन में 588 अंक लेकर शीर्ष रहे जबकि चौधरी सातवें स्थान पर रहे । 

PunjabKesari, haryana

वहीं इलावेनिल ने महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल में पहला स्थान हासिल किया। सर्बिया की जोराना अरूनोविच ने रजत और चीन की कियान वांग ने कांस्य पदक जीता। इलावेनिल ने 250.8 स्कोर करके ताइवान की लिन यिंग शिन को पछाड़ा। रोमानिया की लौरा जार्जेटा कोमान तीसरे स्थान पर रही। मेहुली घेाष छठे स्थान पर रही। पुरूषों के 10 मीटर एयर पिस्टल में अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी ने फाइनल में जगह बना ली लेकिन पदक नहीं जीत सके। वर्मा क्वालीफिकेशन में 588 अंक लेकर शीर्ष रहे जबकि चौधरी सातवें स्थान पर रहे। फाइनल में वह पांचवें और चौधरी छठे स्थान पर रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!