श्रद्धांजलि सभा में बदली ‘आप’ की ‘खुट्टा पाड़’ रैली

Edited By Deepak Paul, Updated: 17 Feb, 2019 07:22 PM

khoota pad  rally of  aap  changed in tribute meeting

गोहाना में रविवार को आम आदमी पार्टी ने ‘खुट्टा पाड़’ रैली का आयोजन किया। जहां आम आदमी पार्टी से दिल्ली के सीएम अरविंद...

गोहाना (सुनिल जिंदल): गोहाना में रविवार को आम आदमी पार्टी ने ‘खुट्टा पाड़’ रैली का आयोजन किया। जहां आम आदमी पार्टी से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर कहा कि वह राजनीति से ऊपर उठकर केंद्र सरकार व पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है। वह पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 41 जवानों के शहादत का बदला लेकर दिखाएं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान ने कार्यरता पूर्ण हमला कर 41 जवानों को शहीद करने का काम किया है, इस तरह का कार्य हिंदुस्तानी करने लगे तो वह कर सकते है और पाकिस्तानी सेना के जवानों को मार गिरा सकते हैं।

PunjabKesari, khoota paad, AAP, Trubute, meeting

लेकिन हिंदुस्तान का सैनिक वीर कहा जाता है और वीर कभी पीठ पीछे वार नहीं करते हैं। वह रविवार को गोहाना की नई सब्जी मंडी में शहीद श्रद्धाजंलि सभा में पहुंचे जनसमूह को संबोधित कर रहे थे गोहाना की नई सब्जी मंडी में पहले आम आदमी पार्टी की खुट्टा पाड़ रैली को रखा गया था लेकिन पुलवामा हमले के बाद इस रैली को शहीद श्रद्धाजंलि सभा में बदल दिया गया और इस दौरान पुलवामा हमले शहीद हुए सभी जवानो को याद कर सभी ने दो मिनट का मौन व्रत रखा।

PunjabKesari, khoota paad, AAP, Trubute, meeting

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर इन शहीदों की शहादत बेकार गई तो यह शहीदों के परिवार के साथ-साथ पूरे देश के साथ धोखा होगा। उन्होंने कहा कि शहीदों की हालत देखकर लोग जात-पात- धर्म व राजनीति से ऊपर उठकर सड़कों पर आ गए है। ऐसे में पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाना होगा कि भविष्य में अगर वह दोबारा से ऐसा काम करें तो उससे चार बार सोचना पड़े।

PunjabKesari, khoota paad, AAP, Trubute, meeting

अगर इस बार भी यूं के यूं बैठे रहे तो पाकिस्तान बार-बार हमला करेंगा, क्योंकि उसको पता है भारत कुछ नहीं करेंगा। उन्होंने 41 जवानों में से 5 जवानों के परिवार की कहानी जनता के सामने रखी और कहां कि अन्य जवानों की भी यहीं कहानी है। कोई तीन दिन पहले छुट्टी काट कर गया था तो किसी को बेटी की शादी करनी थी, किसी ने तीन माह की अपनी जन्मी बेटी का मुख तक नहीं देखा था और कोई अपने परिजनों से फोन पर बात कर रहा था।

PunjabKesari, khoota paad, AAP, Trubute, meeting

वहीं इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि सैनिकों के दर्द को एमपी व एमएलए क्या जाने, अगर इन्हें इस दर्द का अहसास दिलाना है तो एमपी व एमएलए को एक साल बॉर्डर पर भेजें और डीसी व एसपी को एक माह के लिए बॉर्डर पर सैनिकों की बेरिक में छोड़ा जाए तो इन्हें पता चलेगा। प्यार-प्यार बहुत हुआ, अब आर-पार होनी चाहिए। रोज-रोज मरने से अच्छा है एक दिन ही मर जाए।

PunjabKesari, khoota paad, AAP, Trubute, meeting

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए पूरे देश की जरुरत नहीं है, बल्कि अकेला हरियाणा ही काफी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शहीदों के सम्मान के लिए एक करोड़ रुपये दिए जाते हैं। केंद्र सरकार को 5 करोड़ रुपये शहीदों को देने चाहिए। उन्होंने कहा कि चौक्के व छक्के मारने वालों को अरबों रुपये सरकार देती है, लेकिन देश की रक्षा में बलिदान देने वालों को कुछ नहीं दिया जाता है। जयहिंद ने कहा कि अगर सरकार उन्हें कहें कि वह बम बांध कर जाए, तो वह जाने के लिए तैयार हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!