खट्टर के दिमाग का संतुलन बिगड़ा, लोगों के बीच कर रहे गलत बयान बाजी: चंद्रमोहन

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 26 Jun, 2018 11:01 AM

khattar s mind balance worsened

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान की कड़ी निंदा की है। जिसे उन्होंने कल एक जनसभा को संबोधित करते हुए कुलदीप बिश्नोई के बारे में कही थी। कुलदीप बिश्नोई....

पंचकूला(मुकेश): हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बयान की कड़ी निंदा की है। जिसे उन्होंने कल एक जनसभा को संबोधित करते हुए कुलदीप बिश्नोई के बारे में कही थी। कुलदीप बिश्नोई भाजपा से समझौते की एवज में भजन लाल को मुख्यमंत्री न बनाकर स्वयं मुख्यमंत्री बनना चाहते थे। 

चंद्रमोहन ने कहा कि खट्टर का इस प्रकार का निराशाजनक बयान यह दर्शाता है कि वह विकास के नाम पर विगत चार वर्षों से प्रदेश के लोगो को गुमराह कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी सहयोगी पार्टियों को अपने स्वार्थों के लिए नाता तोडऩे में माहिर है। जैसा उन्होंने हाल ही में अपनी सहयोगी जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की पार्टी पी.डी.पी. के साथ किया है। 

चंद्रमोहन ने याद दिलाया कि बीजेपी ने इनैलो, हरियाणा विकास पार्टी और हजकां के साथ जो दगा किया है उसके बारे में लोगों को भली-भांति पता है। उन्होंने खट्टर को याद दिलाया कि पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल को समझौते के एवज में मुख्यमंत्री बनने के नाम पर लोगों को गुमराह करने के लिए किसने प्रेरित किया। हजकां और भाजपा के सीटों के बंटवारे के बारे में 2012 में समझौता हुआ था, जबकि चौधरी भजनलाल जून 2011 में हमें छोड़कर चले गए थे। 

उन्होंने कहा कि लगता है खट्टर के दिमाग का संतुलन बिगड़ गया है। जिसके चलते वह अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। जब भजनलाल दुनिया में है ही नहीं तो उन्हें मुख्यमंत्री बनने का प्रश्न कहां से पैदा होता है। खट्टर द्वारा कुलदीप के बारे में विधानसभा में बीस प्रतिशत हाजरी होने का जवाब देते हुए चंद्रमोहन ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर हल्के के लोगों की आवाज को अनेकों बार विधानसभा के सदन पटल पर बुलंद किया है। लेकिन अफसोस इस बात का है कि जो भी मांगे वह उठायी गई थीं, उसमें से किसी भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। आदमपुर के लोग पीने के पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। लेकिन सरकार पर इसका कोई असर नहीं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!