सोनीपत में बिछाई जाएगी 114 करोड़ लागत की सीवरेज पाइपलाइन, मंत्री कविता ने किया उद्घाटन

Edited By Punjab Kesari, Updated: 13 Jan, 2018 02:33 PM

kavita jain sewerage pipeline inaugurated

कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने आज सोनीपत में 114 करोड़ रुपए की लागत से शहर में बिछने वाली सीवरेज पाइपलाइन का उद्घाटन किया। सीवरेज पाइपलाइन 235 किलोमीटर के एरिया में बिछाई जाएगी। जिसमें 154 किलोमीटर पाइप, 200 एमएम से 300 एमएम क्षमता, 22.5 किलोमीटर पाइप...

सोनीपत(पवन राठी): कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने आज सोनीपत में 114 करोड़ रुपए की लागत से शहर में बिछने वाली सीवरेज पाइपलाइन का उद्घाटन किया। सीवरेज पाइपलाइन 235 किलोमीटर के एरिया में बिछाई जाएगी। जिसमें 154 किलोमीटर पाइप, 200 एमएम से 300 एमएम क्षमता, 22.5 किलोमीटर पाइप 400 एमएम से 1800 एमएम क्षमता और 58 किलोमीटर 100 एमएम से 500 एमएम की पाइप बिछाकर 12 हजार घरों को सीवर दिए जा सकेंगे। 
PunjabKesari
योजना से इन जगहों की गंदे पानी की निकासी व्यवस्था होगी दुरूस्त  
इस योजना के तहत वार्ड 24, 25, 26 व 27 की देव नगर, प्रेम नगर, टीकाराम कॉलेज के नजदीक, धर्मशाला, मामचंद डेयरी, अनाज गोदाम, वेस्ट रामनगर, प्रभु नगर, हरिजन बस्ती, संत कबीर कालोनी, दहिया कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, लहराडा, मोहन नगर, बाबा कॉलोनी, वार्ड 19 से 28, वार्ड 8 से 10 तक, वार्ड 22 का बाहरी क्षेत्र, सैनीपुरा, कबीरपुर, शांति विहार, पटेल नगर में लिटल एंजल्स स्कूल के पास, खान कॉलोनी, नागरिक अस्पताल के पास श्रीनगर कॉलोनी, वार्ड 9 और वार्ड 20 में मुरथल रोड से हुडा सेक्टर 15 सीवर, जटवाडा के लिए ट्रंक सीवर, शिव कॉलोनी, आदर्श नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मुरथल अड्डा के साथ-साथ हुडा सेक्टरों के नेटवर्क में फाजिलपुर, रायपुर, कैलाशपुर, रेवली, शाहपुर तुर्क, शहजानपुर और अहमदपुर की गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा।    
PunjabKesari
इस मौके पर मंत्री कविता जैन ने कहा कि नया साल सोनीपत के लोगों के लिए विकास के मामले में बड़ा साल साबित होने वाला है। 114 करोड़ रुपए की लागत से शहर में सीवरेज लाईन बिछाई जाएगी। जिसमें पुरानी लाइन को बदलना अौर बढ़ती आबादी के अनुसार नई लाइन बिछाना शामिल होगा। इससे 12 हजार सीवर कनेक्शन जारी किए जाएंगे। 

उन्होंने पूर्व सीएम हुड्डा पर भी निशाना साधा और कहा कि पूर्व की सरकारों में आए दिन कई घोटाले सामने आते रहते थे। हमारी सरकार में कोई घोटाला नहीं हुआ अौर पूर्व सीएम तो खुद ही प्रॉपर्टी डीलर थे। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!