कटारिया ने कांग्रेस व अन्य दलों द्वारा कोविड महामारी के निरंतर राजनीतिकरण पर जताई पीड़ा

Edited By Manisha rana, Updated: 12 May, 2021 10:51 AM

kataria expressed anguish continued politicization covid epidemic by congress

सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने कांग्रेस और अन्य दलों द्वारा कोविड महामारी के निरंतर राजनीतिकरण पर अपनी गहरी पीड़ा व्यक्त की...

चंडीगढ़ : सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने कांग्रेस और अन्य दलों द्वारा कोविड महामारी के निरंतर राजनीतिकरण पर अपनी गहरी पीड़ा व्यक्त की। कटारिया ने अवगत करवाया कि किस तरह केंद्र सरकार शुरू से ही राज्य सरकारों को आने वाली आपदा बारे चेताती रही, लेकिन कुछ राज्य सरकारों ने गंभीरता से नहीं लिया। जनवरी में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्य सरकारों को सूचित कर तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया, जिसके बाद एक उच्च स्तरीय केंद्रीय टीम को राज्यों में उनके प्रयासों का समर्थन करने के लिए भी भेजा गया था। मार्च की शुरूआत में ही, पी.एम. नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों, विशेषकर महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़ से सख्त और निर्णायक कार्रवाई करने का आग्रह भी किया था। 

इस संकट में राष्ट्रीय स्तर के समन्वय और पर्याप्त संसाधनों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, केंद्र सरकार ने अप्रैल में, 50 से अधिक टीमों को देश भर में सबसे अधिक प्रभावित जिलों में तैनात किया था, ताकि राज्य सरकारों को नियंत्रण और निगरानी उपायों में सहायता मिल सके। केंद्र सरकार ने 27 मार्च से 15 अप्रैल के बीच लगभग 200 उच्च-फोकस जिलों की कार्य योजनाओं की भी समीक्षा की। कटारिया ने कहा कि जब केंद्र महामारी को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, विपक्षी नेताओं ने अपनी बेईमान राजनीति जारी रखी है। लोगों के घावों को ठीक करने की कोशिश के बजाय, वे उसमें नमक रगड़ रहे हैं।

उन्होंने बताया की दुनिया का सबसे तेज और सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान 103 दिनों में 15 करोड़ टीकाकरण। 17.56 करोड़ वैक्सीन की खुराक राज्यों / संघ शासित प्रदेशों को मुफ्त प्रदान की। 6608 ऑक्सीजन कंसनट्रेटर, 3856 ऑक्सीजन सिलैंडर, 4330 वैंटीलेटर / क्चद्ब क्क्रक्क / ष्ट क्क्रक्क, क्करूष्ट्रक्रश्वस् फंड के माध्यम से देशभर में स्थापित किए जाने 1500 पी.एस.ए. प्लांट, 3 लाख से अधिक रेमडेसिवर शीशियों का वितरण। उन्होंने बताया की आई.ए.एफ. परिवहन विमान ने 50 चक्कर लगाकर 1142 एम.टी. क्षमता के 61 ऑक्सीजन कंटेनरों को विदेशों से और भारत में 344 चक्कर लगाके 4527 एम.टी. क्षमता के 230 कंटेनरों को एयरलिफ्ट किया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!