कन्यादान राशि व श्रमिक की मृत्यु होने पर परिजनों को दी जाने वाली सहायता 48 घंटे में मिले: दुष्यंत

Edited By vinod kumar, Updated: 05 Jun, 2021 06:15 PM

kanyadan amount should be received within 48 hours of application

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों की शादी के समय दी जाने वाली आर्थिक सहायता, लड़कियों की शादी के लिए दी जाने वाली कन्यादान राशि और किसी कारण से श्रमिक की मृत्यु...

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों की शादी के समय दी जाने वाली आर्थिक सहायता, लड़कियों की शादी के लिए दी जाने वाली कन्यादान राशि और किसी कारण से श्रमिक की मृत्यु होने पर उसके परिजनों को दी जाने वाली सहायता राशि आवेदन करने के 48 घंटे के अंदर आवेदनकर्ता को मिल जानी चाहिए।

उपमुख्यमंत्री, जिनके पास श्रम एवं रोजगार का प्रभार भी है, ने शनिवार को हरियाणा भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गरीब वर्ग के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इस अवसर पर श्रम विभाग के आयुक्त पंकज अग्रवाल, बोर्ड के संयुक्त सचिव अनुराग गहलावत, बोर्ड-चेयरमैन के सलाहकार प्रहलाद गोदारा के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के बाद जानकारी देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बोर्ड द्वारा सैंट्रल प्रोसेसिंग सिस्टम’ का सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। ताकि पंजीकृत श्रमिकों को दी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं के आवेदनों पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया सरल हो सके। इससे जहां कार्य में पारदर्शिता आएगी, वहीं काम में भी तेजी आएगी। उन्होंने बताया कि आवेदनों के निपटान में देरी करने पर संबंधित अधिकारी या कर्मचारी की जवाबदेही तय की जाएगी।

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अन्य राज्यों में वहां की सरकारों द्वारा पंजीकृत श्रमिकों को दी जाने वाली लाभकारी योजनाओं का अध्ययन करें, अगर हरियाणा सरकार को हितकारी लगेंगी तो अपने प्रदेश के श्रमिकों के लिए लागू करने के लिए विचार किया जा सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!