हरियाणा में अधिकारियों को जलभराव की स्थिति पर काबू पाने के निर्देश

Edited By Nisha Bhardwaj, Updated: 28 Jun, 2018 11:37 AM

instructions for overcoming the status of water logging in haryana

हरियाणा में आने वाले मानसून के चलते अधिकारियों को जलभराव की स्थिति को काबू करने के निर्देश दिए गए हैं। हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि राज्य के...

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा में आने वाले मानसून के चलते अधिकारियों को जलभराव की स्थिति को काबू करने के निर्देश दिए गए हैं। हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि आगामी बरसात के मौसम को देखते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि राज्य के बरसाती नालों की सफाई की जाए, ताकि किसी भी प्रकार का जलभराव न हो और लोगों को असुविधा न हो।  डॉ. बनवारी लाल चंडीगढ में विभाग के अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बरसात के मौसम से पहले सभी प्रकार के मोटर पंपों को ठीक करवाया जाए और जनरेटर इत्यादि की व्यवस्था की जाए ताकि जलभराव की स्थिति को काबू करने के लिए किसी प्रकार की दिक्कत न हो।  

डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक गांव में टूटी लगाने का अभियान सक्षम युवाओं के माध्यम से शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत अवैध पानी के कनैक्शनों को नियमित किया जा रहा है और जहां कहीं भी टूटी नहीं है वहां पर लगाई जा रही है ताकि पानी की बर्बादी न हो। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों में वैध पानी का कनैक्शन लें और सभी पाइपों और नलों पर टूटी लगवाएं।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के दौरान पानी की मांग बढ़ जाती है, इसलिए विभाग को कभी-कभार पानी की रासनिंग करनी पड़ती है। वैसे पानी की कोई कमी नहीं है, लेकिन लोग पानी की बर्बादी करते हैं। जैसे टूटी खूली छोड़ देना, गागाड़ियों व पशुओं को नहलाना इत्यादि भी इस मौसम के दौरान पानी की बर्बादी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे पानी का सदुपयोग करें और अपने घरों में टूटी अवश्य लगवाएं, ताकि पानी व्यर्थ न बहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!