हरियाणा में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान पर लगे सवालिया निशान

Edited By Naveen Dalal, Updated: 27 Jul, 2019 04:03 PM

inquiries on daughter bachao beti teacha campaign in haryana

हरियाणा में "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" का नारा सरकार व प्रशासन द्वारा हर जगह दिया जा रहा है लेकिन इस नारे की पालना हो रही है या नहीं इसकी तरफ प्रशासनिक अधिकारियों से...

गुरुग्राम (मोहित कुमार): हरियाणा में "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" का नारा सरकार व प्रशासन द्वारा हर जगह दिया जा रहा है लेकिन इस नारे की पालना हो रही है या नहीं इसकी तरफ प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर हरियाणा सरकार में मंत्रियों की कोई नजर नहीं है। ऐसा ही मामला मानेसर के सरकारी स्कूल में देखने को मिला है जहां " बेटी बचाओ-बेटी पढाओ " नारे की अनदेखी हो रही है।

PunjabKesari, daughter, teacher, government

मानेसर स्थित कन्या विद्यालय की छात्राओं का आरोप है कि इस विद्यालय की सभी छात्राएं ग्रामीणों के उत्पीडन से त्रस्त है जब भी वो स्कूल पहुंचती है तो उनके क्लासरूम के दरवाजे के ताले टूटे मिलते है, टेबल व कुर्सिया पलटी हुई मिलती है वहीं अलावा नक्शे भी फटे मिलते है। छात्राओं का आरोप है कि ग्रामीणों द्वार स्कूल के आंगन में अपने पशु बाँध जाते हैं तो कई बार स्कूल में घूम रहे मनचलों की फब्तियो का उन्हें शिकार होना पड़ता है।

PunjabKesari, daughter, teacher, government

जानकारी के अनुसार छात्राओं को यह समस्या पिछले कई दिनों से लगातार सामने आ रही है। जिसको लेकर वह स्कूल प्रबंधन व शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया चुके है लेकिन कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हुई आखिरकार मजबूर होकर उन्होंने पूर्व सरपंच व RTI एक्टिविस्ट के माध्यम से पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में तो आया और पुलिस द्वारा मामला भी दर्ज किया गया लेकिन किसी भी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई जिसके बाद मामला कोर्ट में ही है। वहीं छात्राओं के परिजन भी इन घटनाओं से काफी आहत है और उन्होंने मांग की है कि स्कूल में CCTV कैमरे लगवाए जाए ताकि इन घटनाओं पर रोक लग सके।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!