अब नेपाल में शुरू होगा भारत का सबसे प्रसिद्ध सेल्फी विद डॉटर अभियान

Edited By vinod kumar, Updated: 08 May, 2021 07:13 PM

india s most famous selfie with doctor campaign will now begin in nepal

मदर्स डे पर हरियाणा के जींद जिला के गांव बीबीपुर में छह साल पहले शुरू हुआ सेल्फी विद डॉटर अभियान रविवार को पड़ोसी देश नेपाल में शुरू होगा। सेल्फी विद डॉटर के फाउंडर सुनील जागलान ने बताया कि इस अभियान की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात...

चंडीगढ़ (धरणी): मदर्स डे पर हरियाणा के जींद जिला के गांव बीबीपुर में छह साल पहले शुरू हुआ सेल्फी विद डॉटर अभियान रविवार को पड़ोसी देश नेपाल में शुरू होगा। सेल्फी विद डॉटर के फाउंडर सुनील जागलान ने बताया कि इस अभियान की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मन की बात कार्यक्रम में जहां कई बार कर चुके हैं वहीं देश के कई केंद्रीय मंत्रियों के अलावा बेडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, नोबल पुरस्कार प्राप्त कैलाश सत्यार्थी, फोगाट सिस्टर भी इस अभियान के साथ जुड़ चुकी हैं। अब यह अभियान रविवार को नया अध्याय लिखने जा है।

जागलान ने बताया कि यह पहला मौका होगा जब सेल्फी विद डॉटर प्रतियोगिया भारत के अलावा नेपाल में भी आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभियान को भारत के करीब 25 राज्यों के अलावा पड़ोसी देशों में भी सराहा जा रहा है। अब नेपाल में नेपाल इंटरनेट फाउंडेशन के अध्य्क्ष बिक्रम श्रेष्ठा द्वारा सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन के साथ यह अभियान शुरू किया जा रहा है।

रविवार को वर्चुअल मोड पर होने वाले कार्यक्रम में हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के अलावा नेपाल, कनाडा, इंग्लैंड, जर्मनी, अमेरिका, फ्रांस, दुबई, इटली आदि देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

सेल्फी विद डॉटर अभियान का अब तक का सफरनामा पढे़ं (9 June 2015 से मई 2021 तक)

(1) 9 जून 2015 को बिटिया नंदिनी के साथ सेल्फी लेकर लोगों से सेल्फी विद डॉटर पोस्ट करने की अपील की। साथ ही हिंदी में इसका नाम बेटी बचाओ सेल्फी बनाओ नाम से शुरू कर दिया।
(2) 19 जून 2015 को बेस्ट ऑफ थ्री सेल्फी विद डॉटर को अवार्ड दिया। 
(3) 28 जून 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभियान की जमकर तारीफ कर लोगों को सेल्फी विद डॉटर पोस्ट करने को कहा।
(4) 20 सितम्बर 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोबारा मन की बात कार्यक्रम में सेल्फी विद डॉटर के बारे में बोलकर मौन क्रांति का नाम दिया।
(5) 27 सितम्बर 2015 में अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें फिर से सेल्फी विद डॉटर की जमकर तारीफ की।
(6) 23 नवम्बर 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लंदन में फिर से सेल्फी विद डॉटर की तारीफ की।
(7) 24 सितम्बर 2017 में मन की बात कार्यक्रम में फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात में सेल्फी विद डॉटर की तारीफ की।
(8 ) 9 जून 2016 को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सेल्फी विद डॉटर ऑनलाइन म्यूजियम की शुरूवात की।
(9) 9 जून 2017 में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सेल्फी विद डॉटर की तारीफ की और सेल्फी विद डॉटर ऐप एवं Selfie With Daughter Foundation  की शुरूवात की। 
(10) 2017 में Selfie With Daughter Classes की शुरूवात की, जिसमें स्कूलों लिंगानुपात सवेंदनशीलता पर कक्षाएं शुरू की गई तथा राष्ट्रपति भवन में लगी सेल्फी विद डॉटर क्लास।
(11) 2018 में सेल्फी विद डॉटर राइट्स वेबसाइट पर अपलोड किया गया, जिसमें महिलाओं के अधिकारों की पूर्ण जानकारी है।
(12) 9 जून 2018 को प्रणब ने लैटर लिख अभियान को शुभकामनाएं भेजी। 
(13) 2 सितम्बर 2018 को प्रणब ने सेल्फी विद डॉटर ट्राफी का लोकार्पण किया।
(14) 25 नवम्बर 2018 में फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेल्फी विद डॉटर अभियान की तारीफ की। 
(15) 19 जून 2019 को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब दा ने सेल्फी विद डॉटर के विजेताओं को सम्मानित किया और अभियान के बारे में सराहना की।
(16) जून 2019 सेल्फी विद डॉटर अभियान के लिए ब्रॉंड एम्बेसडर की खोज शुरू की।  
(17) जून 2019 में सेल्फी विद डॉटर फॉर सिंगल विमेन शुरू किया।
(18) जुलाई 2019 में इकनॉमिक सर्वे ऑफ इंडिया 2018-19 में सेल्फी विद डॉटर को प्रभावशाली अभियान बताया गया।
(19) 29 सितम्बर 2019 में मन की बात में प्रधानमंत्री ने सेल्फी विद डॉटर का जिक्र किया।
(20) नवम्बर 2019 में सेल्फी विद डॉटर अभियान के लिए 5 लड़कियों को उम्मीदवार चुना गया।
(21) 27 जनवरी 2020 में मन की बात चार्टर में फिर से सेल्फी विद डॉटर। 
(22) मार्च 2020 में लॉकडाउन में सेल्फी विद डॉटर फिर से वायरल। 
(23) 19 मई 2020 को सिंगल डॉटर के हस्ताक्षर अभियान के लिए शुरू करने की मुहिम।
(24) 17 नवम्बर 2020 को 35 देशों वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था आर्थिक सहयोग और विकास संगठन ने भारत के सेल्फी विद डॉटर अभियान को सराहा।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!