डांसिंग स्टार के मेगा राउण्ड में लोचन ने मचाया धमाल

Edited By Deepak Paul, Updated: 18 Feb, 2019 12:23 PM

in the mega round of the dancing star lochan played

डांसिग स्टार रियल्टी शो का मैगा राउण्ड फरीदाबाद में सैक्टर 21 ए में एटेंटिव मीडिया की ओर से रविवार को आयोजित...

फरीदाबाद (ब्यूरो): डांसिग स्टार रियल्टी शो का मैगा राउण्ड फरीदाबाद में सैक्टर 21 ए में एटेंटिव मीडिया की ओर से रविवार को आयोजित किए गए। इस मैगा राउण्ड में देश के 25 शहरों में हुए ऑडिशनों में चयनित करीब 250 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का जलवा स्टेज पर बिखेरा। खास बात यह रही की इसमें 5 से14 साल से कम उम्र के 120 प्रतिभागी और 14 से 35 आयुवर्ग के 130 प्रतिभागी शामिल हुए। मैगा राउण्ड की प्रस्तुतियों को देख मुंबई से आए जज एवं कोरियोग्राफर आकाश राजपाल, शमायल और टिंवकल सहगल का कहना था कि देश भर से आए बच्चें बहुत टेलेण्टेंड हैं। उनमें असीम प्रतिभा छुपी हुई है, जो इस शो से उजागर होगी।  

शो के निर्माता आरके सिंह और सीमा सिंह ने बताया कि ऐसे शो से छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। उन्होंने बताया कि शो का सेमी फाइनल और फाइनल राउण्ड जयपुर में आयोजित होगा। टीवी रियलटी शो के फाइनल एपिसोड के निर्णायक डांस क्वीन सरोज खान, कोरियोग्राफर तुषार कालिया और कलाकार पूजा सिंह रहेगी। डॉयरेक्टर संजय कामरान ने बताया कि इसके 4 राउण्ड होंगे और ये शो 9 मार्च से सूर्या चैनल पर प्रसारित होगा। ऑडिशन के दौरान शो की होस्ट ट्विंकल गंगवार हैं, एक्सयूटिव प्रोड्यूसर खुशी राजपूत व कोडिनेटर संजीव कुशवाह मौजूद रहे। जनवरी में हुए ऑडिशन में सलैक्ट होने के बाद मैगा राउण्ड में पहुंची फरीदाबाद की 9 बालिका लोचन राघव ने पदमावत फिल्म के सांग घुमर पर धमाकेदार प्रस्तुति देते हुए हरफनमौला प्रदर्शन किया। लोचन ने जहां शहर का नाम रोशन किया है। वह अपनी आगे की तैयारी में जुट गई हैं। उन्हें पूरा भरोसा है कि वह इस प्रतियोगिता में आगे तक जाएगी। नन्हीं प्रतिभा को शहर से भी काफी समर्थन मिल रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!