तोशाम के खानक में मुख्यमंत्री का नुमाइंदा कर रहा अवैध खनन: अभय चौटाला

Edited By Deepak Paul, Updated: 06 Sep, 2018 03:48 PM

illegal mining representing chief minister in toshham khanak abhay chautala

नेलो के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने गुरुवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉंफेंस की। चौटाला चंडीगढ़ के सेक्टर 3 एमएलए हॉस्टल में पत्रकारों से रू-ब-रू हुए। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए चौटाला ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि...

चंडीगढ़(धरणी): इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने गुरुवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉंफेंस की। चौटाला चंडीगढ़ के सेक्टर 3 एमएलए हॉस्टल में पत्रकारों से रू-ब-रू हुए। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए चौटाला ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तोशाम में मुख्यमंत्री का नुमाइंदा ही अवैध खनन कर रहा है। उनका कहना है कि वे विधानसभा का सत्र बढ़ाए जाने को लेकर भी स्पीकर से अपील करेंगे।  हुड्डा व वाड्रा मामले को लेकर उन्होंने कहा कि हमने पहले ही घोटालों को चार्जशीट के माध्यम से राज्यपाल को अवगत करवा दिया था,

लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अब जो एफअाईअार दर्ज की गई है वो हूबहू हमारी चार्जशीट के साथ मिलती है। इसके अलावा गगन उडारी मामले को सीबीआई को न देकर रिटायर्ड जज को दिए जाने पर भी खट्टर से जबाव मांगा जाएगा। चौटाला ने कहा कि  गतदिवस रोडवेज हड़ताल के दौरान कर्मचारियों पर डंडे बरसाकर बीजेपी 5 स्टार होटलों में मंथन कर रही हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जींद में होने वाले बाई इलेक्शन से पता चल जाएगा कि इस बार अागे किसकी सरकार रहती है। 

अभय चौटाला ने सरकार के चार पूरे होने पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार ने जो वायदे लोगों के साथ किए वो पूरे नहीं किए, बल्कि भाजपा के कार्यकाल से लोग पूरी तरह से परेशान हो चुके हैं। Syl को लेकर भी सरकार ने जो वायदा किया था वो भी फैसले के बाद पूरा नहीं किया जबकि ये प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी बनती है। चौटाला बोले कि एसवाईएल को लेकर कांग्रेस के लोगों ने भी इस मुद्दे को लेकर धोखा किया जबकि उनको चाहिए था कि वो नहर की लड़ाई लड़े, लेकिन उन्होंने अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ी। चौटाला ने कहा कि 8 सितंबर को इनेलो हरियाणां बंद करेगी और अगर व्यापारी उनके इस बंद को सही मानते हैं तो अपनी दुकाने और रेहड़ियां बंद करके उनका साथ दें। 

इसके अलावा चौटाला ने कहा कि इनेलो 25 सितम्बर को चौधरी देवी लाल के जन्मदिन को सम्मान समारोह के तौर पर मनाएगी जिसमें बसपा भी शामिल होगी। नेता प्रतिपक्ष बोले कि विधानसभा सत्र शुरु होने वाला है जिसमें इनेलो बखूबी विपक्ष की भूमिका निभाएगी।इसके अलावा नोटबंदी व जीएसटी पर भी सरकार से जवाब मांगा जाएगा कि इससे फायदा हुआ या नहीं। 

अभय ने कांग्रेस सरकार को भी घेरा और रॉबर्ट वाड्रा के मामले को लेकर कार्रवाई ना होने पर भाजपा व कांग्रेस को खरी खोटी सुनाई। चौटाला बोले कि पिछले 10 सालों में सत्ता में कांग्रेस सरकार थी जिसके चलते इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई और अब भाजपा ने भी पिछले 4 सालों में इस मामले में कोई खास एक्शन नहीं लिया है जिसके चलते ये मुद्दा विधानसभा में उठाया जाएगा।

हालांकि हुड्डा पर हाल ही में दर्ज हुई एफअाईअार पर उनका कहना है कि मुझे नहीं लगता कि सरकार कोई कार्रवाई करेंगी। वहीं मंथन शवर पर चौटाला ने कहा कि इन्होंने कोई पहली बार मंथन नहीं किया है, इससे पहले भी  जाट आंदोलन में 32 लोग मारे थे तब इस सरकार ने पार्टी की थी। 

वहीं उन्होंने मेयर के डायरेक्ट चुनाव करवाने के सरकार के फैसले पर सहमति जताई और कहा कि चुनाव सीधा हो हम इससे सहमत है लेकिन उसको ये अधिकार मिलने चाहिए कि जहां कॉरपोरेशन का मेयर है, उसका पैसा वो सीधा इस्तेमाल कर सके और डीसी का दखल नहीं होना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!