हुड्डा यह बताएं क्यों जला हरियाणा : कैप्टन अभिमन्यु

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 21 Jul, 2018 01:06 PM

hooda to tell why burn

हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा है। कैप्टन ने कहा कि सी.बी.आई. की जांच ने हिंसा आंदोलन की चार्जशीट दाखिल की गई है जिसमें...

चंडीगढ़(पांडेय): हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा है। कैप्टन ने कहा कि सी.बी.आई. की जांच ने हिंसा आंदोलन की चार्जशीट दाखिल की गई है जिसमें चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। कुछ लोगों ने कोशिश की कि जांच ही ना हो, इसके लिए दबाव भी बनाए गए। कैप्टन ने कहा इस मामले में कांग्रेस के बड़े नेता और कांग्रेस से जुड़े वकील शामिल थे। सी.बी.आई. ने चार्जशीट में कई खुलासे किए हैं लेकिन और परते भी खुल सकती हैं। फरवरी 2016 की हिंसा, आगजनी और लूटपाट की घटनाएं सुनियोजित षड्यंत्र था इसके पीछे राजनीतिक संरक्षण था।

चार्जशीट में कांग्रेस से जुड़े नेताओं के नाम 
पत्रकारों से बातचीत में कैप्टन ने कहा कि इस मामले की चार्जशीट में जो नाम आए हैं उनमें पूर्व मंत्री के बेटे, पूर्व विधायक के पी.एस. और कांग्रेस नेताओं से सीधे सीधे जुड़े हुए व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि हुड्डा के रिश्तेदार सुदीप कलकल फोन पर मेरा घर घेरने की बात कर रहे हैं। वकीलों के झगड़े का नेतृत्व भी राहुल जैन और सुदीप कलकल कर रहे हैं। राहुल जैन हुड्डा के करीबी और कांग्रेस के युवा अध्यक्ष हैं। सुदीप कलकल ऑडियो में बोल रहे हैं कि वकीलों के झगड़े में कोई चोट नहीं लगी सब ड्रामा था। 

कैप्टन ने बताया कि नेकीराम कालेज में पुलिस के लाठीचार्ज में सिर्फ जाट समाज के युवाओं को चोट नहीं लगी लेकिन इसका झूठ फैलाया गया। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि 32 लोगों की मौत हुई और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए उनको जानने का हक है ये हिंसा किस लिए की गई। पूर्व सी.एम. हुड्डा से जब पूछा जाता है तो वे आरोपों पर कोई जवाब नहीं देते। हुड्डा कहते हैं की आरोप घिनौना है लेकिन वे नहीं देखते की करतूत भी तो कितनी घिनौनी थी। मेरा उनसे सवाल है- तू इधर उधर की ना बात कर, ये बता हरियाणा क्यों जला। 

दीपेेंद्र पर भी साधा निशाना 
कैप्टन ने सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा कि जिनको लौकी और आलू का साइज पता नहीं है वे बोलते हैं ओ.पी. धनखड़ और कैप्टन को हुड्डा सपने में दिखते हैं। कैप्टन ने दीपेंद्र को दी नसीहत इस तरह की हिंसा करने वालों का समर्थन नहीं करना चाहिए और आत्म अवलोकन करना चाहिए।  दीपेंद्र हुड्डा एक प्रमुख समाज को बिल में वापस घुसाकर बिल को बंद करने की चेतावनी देते हैं ये उनकी मानसिकता को दिखता है। 

अशोक तंवर पर लाठियों से हमला किया गया ये साबित करता है हुड्डा के लिए परिवार से बढ़कर कुछ नहीं है। कैप्टन ने कहा 2003 में मातनहेल के सैनिक स्कूल का तत्कालीन रक्षा मंत्री ने शिलान्यास किया था, हुड्डा ने मेरा प्रैस नोट ही नहीं पढ़ा और बिना पढ़े ही ब्यान देने लगे। हुड्डा सत्ता के नशे में मगरूर थे लेकिन मातनहेल में सैनिक स्कूल नहीं बनवाया। 
  
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!