12वीं की परीक्षा में हिसार के नवीन व हिना रहें टॉपर(Video)

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 19 May, 2018 08:32 AM

हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च-2018 में संचालित सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा का परिणाम 63.84 फीसदी रहा है तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 47.44 फीसदी रहा है। बोर्ड ने शुक्रवार को परीक्षा....

हिसार(विनोद सैनी): हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च-2018 में संचालित सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा का परिणाम 63.84 फीसदी रहा है तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 47.44 फीसदी रहा है। बोर्ड ने शुक्रवार को परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा का परिणाम 63.84 फीसदी रहा। वहीं, स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 47.44 फीसदी रहा है। 12वीं के परीक्षा परिणाम में लड़कियां 72.38 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर रही। जबकि लड़कों का 57.10 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। 
PunjabKesari
बोर्ड द्वारा पहली बार प्रमाण-पत्र व रिजल्ट डिजीटल लॉकर में सुरक्षित रखने का निर्णय लिया गया है, जिसे आवश्यकतानुसार बोर्ड की वैबसाइट से डाऊनलोड किया जा सकेगा। इससे परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में परेशानी नहीं होगी। बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह एवं बोर्ड सचिव धीरेन्द्र खडग़टा ने बताया कि रात 10 बजे के बाद बोर्ड की वैबसाइट पर देख सकते हैं। परिणाम बोर्ड द्वारा तैयार करवाई मोबाइल एप पर भी देखा जा सकता है। 

उन्होंने बताया कि तीनों संकाय में 491 अंक के साथ प्रथम स्थान पर होली चाइल्ड व.मा.वि. सूर्या नगर, हिसार का नवीन एवं रा.व.मा.वि. पटेल नगर, हिसार की हिना रही। गलैक्सी व.मा.वि. बवानिया (महेन्द्रगढ़) से स्वीटी व एस.डी. कन्या महाविद्यालय, नरवाना (जींद) गुरमीत 489 अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं, 488 अंक के साथ रा.क.व.मा.वि. नगूरां (जींद) की नीशू तीसरे स्थान पर रही। 
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि प्रदेश में परीक्षा परिणाम में 72.43 प्रतिशत के साथ रेवाड़ी रहा प्रथम, 44.64 प्रतिशत के साथ पलवल सबसे पीछे रहा। अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा में 2,22,388 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे जिनमें से 1,41,973 उत्तीर्ण हुए एवं 49,163 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमैंट आई है तथा 31,252 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं। इस परीक्षा में 1,24,242 छात्र बैठे थे जिनमें 70,936 पास हुए तथा 98,146 प्रविष्ट छात्राओं में से 71,037 पास हुई।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!