स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू वायरस को लेकर कसी कमर, गठित की विशेष टीमें

Edited By Isha, Updated: 08 Nov, 2019 10:47 AM

health department has set up special teams for swine flu virus

सर्दी बढऩे के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू (एच1एन1 वायरस) के मामलों को लेकर अभी से कमर कस ली है। इस बार जांचों में देरी न हो इसके लिए विभाग ने स्वाइन फ्लू......

फरीदाबाद (सुधीर राघव) : सर्दी बढऩे के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू (एच1एन1 वायरस) के मामलों को लेकर अभी से कमर कस ली है। इस बार जांचों में देरी न हो इसके लिए विभाग ने स्वाइन फ्लू के संदिग्ध रोगियों के स्वाब की जांच के लिए जांच केन्द्रों की संख्या तीन से बढ़ाकर चार कर दी है। ताकि मरीजों को रिपोर्ट समय पर मिल सके और उपचार हो सके। 

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रामभगत ने बताया कि सर्द मौसम की दस्तक के साथ प्रदेश स्तर पर इस मामले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशक पंचकुला ने प्रदेश के सभी जिलों के अधिकारियों से विचार विमर्श कर जानकारी ली और नमूनों के जांच केंद्रों की संख्या बढ़ाकर तीन से चार कर दी गई है। अब प्रदेश के 22 जिलों के स्वाइन फ्लू पीड़ितों की जांच चार अलग-अलग केंद्रों पर होगी। जिलावार जांच केंद्र निर्धारित कर सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को नियमानुसार जांच नमूने भेजने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को स्वाइन फ्लू मामलों की जांच में देरी न होने देने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बताया गया है कि जांच उचित समय में हो इसके लिए तीन जांच केंद्रों के साथ सोनीपत स्थित खानपुर कलां में भी सात जिलों के नमूने जांचे जाएंगें। इससे प्रदेश के सभी जिलों में जांच रिपोर्ट समय से मिलने की सहूलियत होगी।

उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामभगत ने बताया कि पहले दिल्ली एनसीआर के सभी जिलों की जांच दिल्ली में एनसीडीसी लैब में की जाती थी। अब केवल पांच जिलों के नमूने दिल्ली में जांचे जाएंगे। इससे समय रहते मरीजों को उनकी वास्तविक स्थिति के बारे में पता लग सकेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!