होली के पर्व को लेकर यात्रियों के लिए रेलवे की सौगात, स्पेशल ट्रेनें की गई शुरू

Edited By Isha, Updated: 20 Mar, 2021 01:54 PM

haryana news railway gift for passengers

होली के पर्व को लेकर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेंन चलाई है जिसको लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से तैयारियां की गई है। इसी को लेकर विभाग ने दैनिक और साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है जिस का संचालन आज से शुरू कर दिया गया है l पहले...

अंबाला(अमन): होली के पर्व को लेकर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्पेशल ट्रेंन चलाई है जिसको लेकर रेलवे प्रशासन की ओर से तैयारियां की गई है। इसी को लेकर विभाग ने दैनिक और साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है जिस का संचालन आज से शुरू कर दिया गया है l  पहले रेलवे द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग की तादाद ज्यादा चल रही थी और अब इन ट्रेनों के  चलने से यात्रियों को सुविधा होगी l 

इस बारे में बताते हुए अंबाला के रेलवे स्टेशन डायरेक्टर  ने बताया कि आज से होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है अंबाला से 6  होली स्पेशल ट्रेन चलाई गई है जिसमें से एक दैनिक और 5 साप्ताहिक हैं l पहले रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही थी जिसमें वेटिंग की तादाद बहुत ज्यादा थी और अब होली स्पेशल चलने से लोगों को काफी सुविधा होगी उन्होंने कहा कि कोरोना की बढ़ रही केस से अभी रेलवे पहले की तरह ही ट्रेनें चला रहा है l उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर भी विभाग अलर्ट है और स्टेशन पर भी सुरक्षा बल ध्यान रख  ताकि कोई बिना मास्क के यात्री न आ सके। 

रेलवे द्वारा होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जाने की सूची निम्नलिखित है 

01. 02445/02446 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली दैनिक सुपरफास्ट स्पेशल
02446 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-नई दिल्ली दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 21.03.2021 से 31.03.2021 तक श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से सांय 07.55 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 06.55 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी । वापसी दिशा में 02445 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 20.03.2021 से 30.03.2021 तक नई दिल्ली से रात्रि 08.50 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 08.05 बजे श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा  पहुँचेगी ।  मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी ऊधमपुर,रामनगर, जम्मूतवी, कठुआ, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी और पानीपत  स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी । 

02. 04998/04997 बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 04998
बठिण्डा- वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 21.03.2021 से 28.03.2021 तक बठिण्डा से प्रत्येक रविवार को रात्रि 09.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 04.40 बजे वाराणसी पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04997 वाराणसी-बठिण्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 22.03.2021 से 29.03.2021 तक वाराणसी से प्रत्येक सोमवार को रात्रि 09.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 04.50 बजे बठिण्डा पहुँचेगी ।  मार्ग में यह रेलगाड़ी रामपुरा फूल, बरनाला, बामला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला छावनी, यमुनागर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ तथा सुलतानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

03 . 04608/04607 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-वाराणसी- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
04608 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा –वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 21.03.2021 तथा 28.03.2021 को श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से सांय 06.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 10.15 बजे वाराणसी पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04607 वाराणसी- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा –साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 23.03.2021 तथा 30.03.2021 को वाराणसी से सुबह 06.35 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 09.20 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा पहुँचेगी ।  मार्ग में यह रेलगाड़ी ऊधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

04. 04924/04923 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी
04924 चंडीगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 18.03.2021 और 25.03.2021 को प्रत्येक वृहस्पतिवार को चंडीगढ़ से रात्रि 11.20 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 05.15 बजे गोरखपुर पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04923 गोरखपुर- चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 19.03.2021 और 26.03.2021 को प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से रात्रि 10.10 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 03.30 बजे चंडीगढ़  पहुँचेगी। 
मार्ग में यह रेलगाड़ी अम्बाला छावनी, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।03.00 बजे बरौनी पहुँचेगी । जबकि वापसी दिशा 04039 बरौनी-नई दिल्ली सप्ताह में 2 दिन सुपरफास्ट  दिनांक 20.03.2021,24.03.2021, 27.03.2021 और 31.03.2021 को बरौनी से प्रत्येक बुधवार और शनिवार को सांय 07.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 04.15 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी। 
     
05. 04510/04509 नंगलडैम-लखनऊ-नंगलडैम साप्‍ताहिक स्‍पेशल 
04510 नंगलडैम-लखनऊ साप्‍ताहिक स्पेशल दिनांक 22.03.2021 और 29.03.2021 को प्रत्‍येक सोमवार को नंगलडैम से रात्रि 11.45 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 02.00 बजे लखनऊ पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04509 लखनऊ-नंगलडैम साप्‍ताहिक दिनांक 23.03.2021 और 30.03.2021 को लखनऊ से प्रत्‍येक मंगलवार को रात्रि 09.30 बजे लखनऊ से प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 01.00 बजे नंगलडैम पहुँचेगी। मार्ग में यह रेलगाड़ी रूपनगर, चंडीगढ़, अम्‍बाला छावनी, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद और बरेली  स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।



06. 04520/04519 नंगलडैम-कोलकत्ता-नंगलडैम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 
04520 नंगलडैम-कोलकत्ता साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 20.03.2021 और 27.03.2021 को प्रत्येक शनिवार को नंगलडैम से सुबह 06.50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 02.45 बजे कोलकत्ता पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04519 कोलकत्ता- नंगलडैम साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 22.03.2021 और 29.03.2021 को प्रत्येक सोमवार को कोलकत्ता से सुबह 07.40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 03.55 बजे नंगलडैम पहुँचेगी ।
मार्ग में यह रेलगाड़ी आनंदपुर साहिब, रूपनगर, सरहिंद, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, वाराणसी, पं0 दीन उपाध्याय, पटना,क्यिूल, झाझा, जसीडीह और आसनसोल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!