गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की ओर बढ़ रही हरियाणा सरकार : DGP उत्तराखंड

Edited By Gourav Chouhan, Updated: 05 Feb, 2023 10:55 PM

haryana government working to make gaushalas self sufficient dgp uk

अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की ओर सरकार कदम उठा रही है। चारे के लिए हर वर्ष 30 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाएगा।

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी) : पानीपत जिले के कुराना गांव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गौशाला के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार अग्रवाल ने ही करवाया था। इस दौरान पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा, पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज, उत्तराखंड के डीजीपी अशोक गर्ग, जगत गुरु ब्रहानन्द गौशाला समिति के प्रधान नरेश गर्ग के अलावा बड़ी संख्या में गौ भक्त उपस्थित थे।

 

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की ओर सरकार कदम उठा रही है। चारे के लिए हर वर्ष 30 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जाएगा। अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि महाग्राम योजना के तहत होगा कुराना गांव का विकास मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने कुराना गांव के लिए कई मांगों को मंजूर किया। मुख्यमंत्री ने गांव की चार सड़कों को साढ़े पांच मीटर चौड़ा करने की मांग को मौके पर ही मंजूर किया। इसके साथ ही गांव की तरफ से मांग न होने के बावजूद भी गांव की आबादी दस हजार से अधिक होने के चलते गांव कुराना को महाग्राम योजना का लाभ देने की घोषणा की।श्री जगत गुरु ब्रह्मानंद गौशाला कुराना के लिए मुख्यमंत्री ने 21 लाख रुपए का सहयोग देने की भी घोषणा की। इसके अलावा, सांसद श्री संजय भाटिया व राज्य सभा सांसद श्री कृष्ण लाल पंवार ने 11-11 लाख रुपये तथा सांसद अरविन्द शर्मा ने 2.50 लाख रुपये देने की घोषणा की।

 

उन्होंने कहा कि गाय को भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति तथा परम्पराओं का प्रतीक माना जाता है। धार्मिक ग्रंथों में गाय को माता का दर्जा दिया गया है और उसकी पूजा की जाती है। हमें गाय को किसान की आजीविका का साधन बनाना होगा। इसके लिए हमें देसी नस्ल की गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत राजकीय पशुधन फार्म, हिसार में गोकुल ग्राम की स्थापना की जा रही है। हरियाणा गौ-सेवा आयोग द्वारा पंचकूला में हरियाणा गोवंश अनुसंधान केन्द्र खोला गया है। इसमें अधिक फास्फेट युक्त आर्गेनिक खाद और वर्मीकम्पोस्ट पर अनुसंधान कार्य चल रहा है।

 

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में 638 गौशाला की जा रही देखरेख पर मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 638 गौशालाओं में गौवंश की देखरेख में सरकारी प्रयासों के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं भी सहयोग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जिस भी रजिस्टर्ड गौशाला को अनुदान की जरूरत है वह अपनी मांग सरल पोर्टल पर डाल सकती है। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री गौशाला जगमग योजना के अंतर्गत प्रदेश में 330 गौशालाओं में सोलर पावर प्लांट स्थापित किये गये हैं। प्रदेश में गौ-पालन को प्रोत्साहित करने के लिए देशी नस्ल की गाय, जैसे कि हरियाणा, साहीवाल, बेलाही, थारपारकर, गिर आदि की 20 पशुओं की डेयरी स्थापित करने पर लाभार्थियों को गाय की खरीद हेतु लिए गये बैंक ऋण पर ब्याज अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है। देशी नस्ल की 3 व 5 गायों की डेयरी खोलने वाले पशुपालकों को 50 प्रतिशत अनुदान भी दिया जाता है। उन्होंने कहा कि देशी गायों की नस्ल सुधार हेतु राज्य में 37 करोड़ रुपये की लागत से कैथल के क्योडक़, झज्जर के लकड़िया, करनाल के उचानी, और महेन्द्रगढ़ में चार गोवंश संवर्धन एवं अनुसंधान केन्द्रों की स्थापना की गई है।

 

उन्होंने कहा कि सरकार ने हरियाणा गौवंश संरक्षण एवं गौ संवर्धन अधिनियम-2015 लागू किया है, जिसके तहत गौ हत्या करने वाले व्यक्ति को 10 वर्ष तक कारावास व एक लाख रुपये तक जुर्माने का प्रावधान किया गया है। गौ-तस्करी करने वाले व्यक्ति को 7 वर्ष तक कैद और उपयोग किये जाने वाले वाहन को जब्त करने के अतिरिक्त 70 हजार रुपये तक जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!