हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग खत्म, कई अहम फैसले लिए गए, यहां पढ़ें

Edited By Isha, Updated: 15 Jun, 2021 03:52 PM

haryana cabinet meeting over many important decisions were taken

हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक हरियाणा सचिवालय में संपन्न हो गई है। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी वहीं बैठक में तमाम मंत्री और अफसर मौजूद रहे। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हो गई है।  बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई है और कई अहम फैसलों को मंजूरी दी गई है।

बैठक के बाद शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कैबिनेट की बैठक में हुए तमाम फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट की बैठक में आज टेबल पर 18 एजेंडे रखे गए थे। बैठक में 10 सप्लीमेंट्री एजेंडे भी शामिल थे।

बैठक में क्या-क्या हुए फैसले

  • कैबिनेट की बैठक में मोटर वाहन एक्ट में संसोधन को मंजूरी दी गई है, अब मौके पर ही चालान भरा जा सकता है।
  • लोक सेवा आयोग की शर्तों में बदलाव किया गया है। लोकसेवा आयोग में अब एक चेयरमैन और पांच सदस्य होंगे। इससे पहले एक चेयरमैन और आठ सदस्य होते थे।
  • कोविड 19 के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरणों में जीएसटी में छूट दी गई है। फाइंड देने की तारीख 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। दान दी गई चीजों पर जीएसटी की छूट रिफंड की जाएगी।
  • कंवर पाल गुज्जर महर्षि बाल्मीकि विश्विद्यालय के नाम में बाल्मिकी को हटाकर वाल्मीकि किया गया है।
  • हरियाणा में पंजीकृत वाहन है वो पर्सनल वाहन 8 लाख 48 हजार वाहन पंजीकृत हुए हैं अब कमर्शियल वाहन भी डीलर द्वारा पंजीकृत हो सकेंगे।
  • वन टाइम सेटलमेंट स्कीम में दी गई छूट का समय 15 जुलाई तक थी जो अब 30 सितंबर कर दी गई है। जिन लोगों ने दान के रूप में कोविड संबंधित इंस्ट्रूमेंट दिए थे उसमे जीएसटी में अब छूट है तो उतना पैसा रिफंड किया जायेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!