बोर्ड परीक्षाओं के साथ जारी हुए मुन्ना भाई व नकलचियों के आंकड़े, परिजनों को किया सतर्क

Edited By Shivam, Updated: 22 May, 2019 05:50 PM

haryana board details of cheaters in exam

परीक्षा चाहे कोई भी नकलची नकल करने और उनकी मदद करने वाले मुन्ना भाई परीक्षा के दौरान अपना रूप दिखाने लगते हैं। हाल ही में हरियाणा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं व ओपन परीक्षाओं के परिणाम जारी किए हैं। जिनके बाद यह भी आंकड़ा जारी किया गया कि इन्हीं परीक्षाओं...

भिवानी (अशोक भारद्वाज): परीक्षा चाहे कोई भी नकलची नकल करने और उनकी मदद करने वाले मुन्ना भाई परीक्षा के दौरान अपना रूप दिखाने लगते हैं। हाल ही में हरियाणा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं व ओपन परीक्षाओं के परिणाम जारी किए हैं। जिनके बाद यह भी आंकड़ा जारी किया गया कि इन्हीं परीक्षाओं के दौरान कितने नकलची व मुन्ना भाई पकड़े गए।

इस बारे में बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि कक्षा 10 वीं और 12 वीं  की रैगुलर और ओपन परीक्षा में इस वर्ष हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड  की परीक्षाओं में 744 मुन्ना भाई समेत 4744 पर मामले दर्ज हुए हैं। उन्होंने बताया कि ओपन बोर्ड में नकल के 1703 मामले तो रेगुलर में 3000 नकल के मामले रहे हैं।

वहीं उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्वों ने दो विषयों में कम्पार्टमैंट होने की अफवाह फैला दी जो गलत है, उन्होंने कहा कि एक विषय में ही कम्पार्टमैंट रहेगा। उन्होंने कहा कि दो विषयों में फेल होने वाला परीक्षार्थी फेल ही माना जाएगा। उन्होंने सतर्क करते हुए कहा कि अभिभावक व स्कूल संचालक अफवाह से बचें।

गौरतलब है कि सीनियर सैकेण्डरी ओपन स्कूल (फ्रैश) की परीक्षा में 26,392 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 5946 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 20,446 परीक्षार्थियों की एस.टी.सी. आई है। इस परीक्षा में 17,827 लडक़े बैठे थे, जिनमें से 3,492 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 19.59 रही है, जबकि 8,564 प्रविष्ठ लड़कियों में से 2,453 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 28.64 रही है। इस परीक्षा में लड़कियों ने लडक़ों ने की अपेक्षा पास प्रतिशतता में 9.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है तथा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 22.15 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 23.43 रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!