हरियाणा विधानसभा की समिति स्टडी टूर पर पहुंची गुजरात

Edited By Naveen Dalal, Updated: 11 Jun, 2019 07:53 PM

haryana assembly reached gujarat spiritual peace in sabarmati barala

हरियाणा विधानसभा की जन स्वास्थ्य बिजली सिंचाई और पीडब्ल्यूडी समिति के सदस्यों ने स्टडी टूर पर गुजरात राज्य के गांधीनगर का दौरा...

चंडीगढ़ (ब्यूरो): हरियाणा विधानसभा की जन स्वास्थ्य बिजली सिंचाई और पीडब्ल्यूडी समिति के सदस्यों ने स्टडी टूर पर गुजरात राज्य के गांधीनगर का दौरा किया। इस दौरान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष को सुभाष बराला को इस समिति का चेयरमैन बनाया गया है। स्टडी टूर के दौरान समिति ने सबसे पहले गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी जी से मुलाकात की।

PunjabKesari, Haryana, assembly, Gujarat, spiritual, peace, Sabarmati

इसके बाद समिति के चेयरमैन सुभाष बराला के नेतृत्व सदस्यों ने गुजरात सरकार के अधिकारियों से बैठक के दौरान गुजरात सरकार के एनर्जी एवं पेट्रोकैमिकल डिपार्टमेंट से बिजली के उत्पादन, प्रबंधन प्रसारण आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा कीl इस मीटिंग के दौरान श्री बराला ने गुजरात में बिजली के उत्पादन, बिजली की दर, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सप्लाई इत्यादि सभी पहलुओं पर गहनता से जानकारी ली ताकि हरियाणा और गुजरात के बिजली प्रबंधन का तुलनात्मक अध्यन किया जा सके और हरियाणा को इस स्टडी टूर के माध्यम से बिजली प्रबंधन में लाभ मिल सकेl

PunjabKesari, Haryana, assembly, Gujarat, spiritual, peace, Sabarmati

स्टडी टूर पर गुजरात गई समिति ने मंगलवार को साबरमती के किनारे स्थित “सत्याग्रह आश्रम” का भी भ्रमण कियाl समिति के चेयरमैन सुभाष बराला ने “हृदय कुञ्ज” जहा गाँधी जी रहते थे वहां जाकर चरखा चलाया और आश्रम में गाँधी जी के जीवन से जुडी अन्य वस्तुओं का अवलोकन भी किया।गाँधी जी के जीवन की स्मृतियाँ आज भी सत्य और अहिंसा का संदेश देती है l यहाँ आकर आत्मिक शांति  महसूस हुई है।

PunjabKesari, Haryana, assembly, Gujarat, spiritual, peace, Sabarmati

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं हरियाणा विधानसभा की जन स्वास्थ्य बिजली सिंचाई और पीडब्ल्यूडी समिति के चेयरमैन सुभाष बराला के साथ इस स्टडी टूर पर सफीदों के विधायक जसबीर देशवाल,हौडल से विधायक उदयभान, तिगांव के विधायक ललित नागर, विधायक जाकिर हुसैन समेत कई सदस्य साथ थे l

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!