हरियाणा विधानसभा चुनाव: 1.82 करोड़ मतदाता, तय करेंगे नया मुख्यमंत्री

Edited By Shivam, Updated: 21 Sep, 2019 01:18 PM

haryana assembly elections 1 82 crore voters will decide new chief minister

चुनाव आयोग ने हरियाणा व महाराष्ट्र दोनों राज्यों के विधानसभा चुनावों की तिथियों का ऐलान कर दिया है। इसके लिए अधिसूचना 27 अक्तूबर को जारी की जाएगी। 4 अक्तूबर का उम्मीदवारों के नामांकन लिए जाएंगे, नामांकन वापस लिए जाने की अंतिम तारीख 7 अक्तूबर है।...

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने हरियाणा व महाराष्ट्र दोनों राज्यों के विधानसभा चुनावों की तिथियों का ऐलान कर दिया है। इसके लिए अधिसूचना 27 अक्तूबर को जारी की जाएगी। 4 अक्तूबर का उम्मीदवारों के नामांकन लिए जाएंगे, नामांकन वापस लिए जाने की अंतिम तारीख 7 अक्तूबर है। वहीं चुनाव 21 अक्तूबर को होगा, जिसकी मतगणना 24 अक्तूबर को होगी। यानि की इस बार दिवाली से पहले नया मुख्यमंत्री चुन लिया जाएगा।

चुनाव आयोग के अनुसार, हरियाणा में इस बार  1.82 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग कर नया मुख्यमंत्री चुनेंगे। पिछले चुनाव में हरियाणा की जनता ने अपना मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बनाया था। भाजपा को पिछलेे चुनाव में 47 सीटें मिली थी। कांग्रेस को 15 व इनेलो को 19 सीट हासिल हुई। वहीं 9 सीटों पर अन्य उम्मीदवार विजेता रहे।

2014 विधानसभा चुनाव में आचार संहिता 12 सितम्बर को लागू हुई थी, मतदान 15 अक्तूबर को हुआ व मतगणना 19 अक्तूबर को हुई थी। सीएम की शपथ ग्रहण 26 अक्तूबर को हुई। इस चुनाव में भाजपा का वोट प्रतिशत 33.24, कांग्रेस का वोट प्रतिशत, 20.61 इनेलो का वोट प्रतिशत 24.73 था। 2014 के चुनाव में कुल 1351 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। वहीं 1,61,58,117 मतदाताओं में 1,24,26,968 ने मतदान किया था, जो वोट प्रतिशत 76.13 बनता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!