गाय-भैंस पालने वालों के लिए खुशखबरी- गर्भ का पता लगाने के लिए नहीं होगी परेशानी

Edited By Shivam, Updated: 27 Aug, 2020 07:54 PM

good news for animal keeper haryana news

पशुपालकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अपनी गाय या भैंसों के गर्भधारण को लेकर संशय में रहने वाले किसान अब अपने पशुओं के गर्भधारण की सटीक जांच कर सकेंगे। कई महीनों के इंतजार के बाद पशुओं का गर्भ खाली रहने की समस्या से पशुपालकों को छुटकारा मिल जाएगा।

हिसार (विनोद सैनी): पशुपालकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अपनी गाय या भैंसों के गर्भधारण को लेकर संशय में रहने वाले किसान अब अपने पशुओं के गर्भधारण की सटीक जांच कर सकेंगे। कई महीनों के इंतजार के बाद पशुओं का गर्भ खाली रहने की समस्या से पशुपालकों को छुटकारा मिल जाएगा। 

पहले गर्भधारण के लिए टीके लगवाने या झोटे के पास ले जाने के बाद पशुओं के गर्भधारण को लेकर अल्ट्रासाउंड या हाथ डालकर देखने की तकनीक से ही गर्भ का पता लगता था। कई बार पशुपालक पशुओं के आगे के लिए तैयार होने के इंतजार में बैठे रहते थे और पशु का गर्भ खाली रह जाता था। मगर अब ये परेशानी नहीं होगी। इसके लिए हिसार में सिरसा रोड स्थित केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने देश की प्रथम गाय भैंस गर्भ जांच किट तैयार कर ली है जो पशुओं के मूत्र से गर्भ की जांच करेगी।

PunjabKesari, Haryana

सीआईआरबी के निदेशक डॉ. एसएस दहिया के अनुसार इस किट को विकसित करने वाले वैज्ञानिकों में एनडीआरआई करनाल व आईवीआरआई के वैज्ञानिक भी शामिल हैं। किट को तैयार करने में आठ साल का वक्त लगा है और इसे पेटेंट के लिए भेज दिया गया है। पेटेंट मिलते ही किट का व्यवसायिक उत्पादन शुरू कर दिया जायेगा। फिलहाल इसका प्रोटोटाइप तैयार किया गया है। अब तक जांच में इस किट के परिणाम 93 फीसदी तक सही मिले हैं।

PunjabKesari, Haryana

सीआईबारबी ने भैंसों से जुड़ी एक और बड़ी समस्या पर भी बड़ी सफलता हासिल की है। भैंसों को ग्रीन हाउस गैस मीथेन के उत्सर्जन के लिए काफी जिम्मेदार ठहराया जाता है। सीआईआरबी के वैज्ञानिकों ने ढाई साल की रिसर्च के बाद एक ऐसा मिश्रण तैयार किया है जिसे खिलाने के बाद भैंसों से मीथेन गैस के उत्सर्जन को 20 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। इससे पर्यावरण को भी फायदा होगा और भैसों का भी पोषण बढ़ेगा। डॉ. दहिया के अनुसार इस मिश्रण को भी पेटेंट के लिए भेज दिया गया है। पेटेंट मिलने के बाद इस मिश्रण को पशुपालकों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। 

PunjabKesari, Haryana

डॉ. दहिया ने संस्थान की एक और सफल रिसर्च के बारे में बताया कि क्लोन तकनीक से तैयार झोटों का वीर्य भी सामान्य झोटों की तरह काम करता है। कई साल की रिसर्च के बाद ये बात निकलकर सामने आयी है। इससे अब बढिय़ा नस्ल के झोटों की क्लोनिंग में आसानी होगी। ये रिसर्च क्लोन तकनीक से तैयार हरियाणा गौरव नामक झोटे पर की गई है।

एक साथ आठ कटड़ों को क्लोन तकनीक से तैयार करने की उपलब्धि हासिल करके पूरे विश्व में देश का नाम रोशन करने वाले इस संस्थान की ये नई उपलब्धियां भी पूरे विश्व को फायदा पहुंचाने वाली हैं। गर्भ का पता लगाने वाली किट हो या ग्रीन हाउस गैस कम करने वाला मिश्रण या फिर क्लोन से आगे स्वस्थ्य झोटे तैयार करने की तकनीक, ये पूरे विश्व में पशुपालन क्षेत्र में क्रांतिकारी उपलब्धियां साबित होंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!