हम फिजिकल डिस्टेंस तो रख सकते हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंस का कुछ नहीं कर सकते: जीएम

Edited By Shivam, Updated: 07 Aug, 2020 07:08 PM

gm said we can keep physical distance but cannot do social distance

हरियाणा रोडवेज की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है कि रोडवेज की बसें अब पूरी सवारी भरकर ही सड़कों पर दौड़ेंगी। जींद रोडवेज महाप्रबंधक बिजेन्द्र सिंह हुड्डा ने बताया कि पहले लॉकडाउन के बाद बसों में 35 सवारियां बैठाने का फैसला लिया गया था, जिसे अब बढ़ाकर...

जींद (अनिल कुमार): हरियाणा रोडवेज की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है कि रोडवेज की बसें अब पूरी सवारी भरकर ही सड़कों पर दौड़ेंगी। जींद रोडवेज महाप्रबंधक बिजेन्द्र सिंह हुड्डा ने बताया कि पहले लॉकडाउन के बाद बसों में 35 सवारियां बैठाने का फैसला लिया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 52 कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि फैसले को देखते हुए व्यवस्था को मेंटेन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बसों में सोशल डिस्टेंस का कुछ नहीं किया जा सकता, लेकिन फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। सवारियों को मास्क पहनना और सेनिटाइजेशन जैसी सावधानी भी बरतनी होगी। बसों में सभी सवारियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी। इसके अलावा भी कोविड-19 के चलते जो भी एहतियात हैं, वो बरते जाएंगे। 

PunjabKesari, Haryana

बता दें कि कोरोना संकट की वजह से जबसे लॉकडाउन हुआ है, तभी से रोडवेज विभाग घाटे में जा रहा है, इसी को देखते हुए अब विभाग ने बसों को भरकर चलाने का फैसला लिया है। लॉकडाउन में बसों का संचालन न होना और अभी भी केवल 35 सवारियां ही बैठाना, विभाग को घाटे में ला चुका है। अब इसी घाटे को भरने के लिए ये कदम उठाया गया है। ओर बसों में सभी 52 सीटों पर सवारिया सफर करेंगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!