घग्घर नदी एक बार फिर हुई बरसाती पानी से लबरेज, किसानों के खिले चहेरे

Edited By Manisha rana, Updated: 02 Aug, 2020 12:48 PM

ghaggar river once again filled with rainy water farmers in full bloom

बेशक सावन का महीना खत्म होने को चला है लेकिन ऐलनाबाद क्षेत्र में नाममात्र ही बरसात हुई है, चूंकि खब्ती 5 के लिहाज से क्षेत्र में अधिकांश...

ऐलनाबाद (सुरेंद्र सरदाना) : बेशक सावन का महीना खत्म होने को चला है लेकिन ऐलनाबाद क्षेत्र में नाममात्र ही बरसात हुई है, चूंकि खब्ती 5 के लिहाज से क्षेत्र में अधिकांश रूप से धान की खेती काश्त होती है। वैसे तो गर्मी के इस मौसम में हर फसल को ही पानी की जरूरत होती है लेकिन अन्य फसलों की मुसीबत धान की फसल की सिंचाई के लिए अधिक मात्रा में पानी की जरूरत होती है। बरसात के अभाव में व नहरों में पानी न चलने के चलते किसान की धान की फसल सूखने के कागार पर है। 

ऐसे में घग्घर नदी में पानी आने से किसानों के चहेरों पर रौनक लौट आई है। सिंचाई विभाग के एक्स ई एन धर्मपाल सिंह ने बताया कि घग्घर नदी के कैचमेंट एरिया में बरसात होने के कारण बरसात का पानी ओटू बांध पर पहुंच गया है और विभाग द्वारा सभी नहरों में पानी छोड़ दिया गया है जो कि रात तक सभी टेलों पर पहुंच जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक कि हुई बरसात के अनुसार घग्घर नदी में इतना पानी आया हुआ है कि इस पानी से लगभग आठ दिन तक सभी नहरे चल सकती है और अगर घग्घर के केचमेंट एरिया में ओर बरसात हो जाती है तो पानी अधिक दिन भी चल सकता है। 
 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!