बस स्टैंड की पार्किंग में खड़ी गाड़ी में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

Edited By Manisha rana, Updated: 30 Jan, 2021 12:00 PM

fire in the car parked in the bus stand parking

बस स्टैंड की पार्किंग में खड़ी एक बलेनो कार में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। यात्रियों ने जब कार के बोनट से धुआं उठते देखा तो इसकी सूचना पुलिस चौकी को दी। फायर ब्रिगेड को बुलाया गया...

जींद (जसमीर मलिक) : बस स्टैंड की पार्किंग में खड़ी एक बलेनो कार में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। यात्रियों ने जब कार के बोनट से धुआं उठते देखा तो इसकी सूचना पुलिस चौकी को दी। फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, जिसने आग पर काबू पाया। बता दें कि रोहतक की जनता कॉलोनी निवासी नवदीप कुमार जिले के सुदकैन खुर्द के राजकीय प्राइमरी स्कूल में अध्यापक है। किसान आंदोलन के कारण बसों के बंद होने की आशंका के चलते वह अपनी बलेनो कार से आया था। जींद आकर यह पता चल गया कि बसें सुचारू तौर पर चल रही है। उसने अपनी बलेनो नंबर एचआर14एन-0426 को जींद बस स्टैंड की पार्किंग में सुबह करीब 8 बजे खड़ा कर दिया और बस में ड्यूटी के लिए सवार हो गया। अभी वह खटकड़ गांव तक पहुंचा ही था कि सिविल लाइन पुलिस की ओर से उसे कार में आग लगने की सूचना मिली।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक बस स्टैंड पर आवाजाही कर रहे यात्रियों ने कार से धुआं उठते देखा तो तत्काल सूचना पुलिस चौकी इंचार्ज हेम प्रकाश को दी। उन्होंने तत्काल फायरब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, मगर तब तक आग में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो चुका था। पुलिस ने कार में रखे कागजात के आधार पर मोबाइल नंबर पर फ़ोन कर कार मालिक को बुलाया। मौके पर पहुंचे कार मालिक नवदीप कुमार ने बताया कि उसने 17 जनवरी को कार की सर्विस कराई थी। शायद बोनट में तारों में स्पार्किंग हुई है, जिससे आग लग गई। आग लगने की सूचना उसे पुलिस और फायर ब्रिगेड की ओर से मिली।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!