रोहिंग्या मुसलमानों पर कुदरत की मार, आंखों के सामने खाक हुए 57 परिवारों के आशियाने(VIDEO)

Edited By Nisha Bhardwaj, Updated: 28 May, 2018 10:48 AM

सात समुंदर पार वर्मा से नूंह जिले के फिरोजपुर नामक गांव के समीप पिछले कई वर्षों से झुग्गियों में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों पर कुदरत की बड़ी मार पड़ी है। भीषण गर्मी में शार्ट सर्किट की वजह से आंखों के सामने 57 परिवारों के आशियाने जलकर खाक हो गए। सूचना...

नूंह(एेके बघेल): सात समुंदर पार वर्मा से नूंह जिले के फिरोजपुर नामक गांव के समीप पिछले कई वर्षों से झुग्गियों में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों पर कुदरत की बड़ी मार पड़ी है। भीषण गर्मी में शार्ट सर्किट की वजह से आंखों के सामने 57 परिवारों के आशियाने जलकर खाक हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की करीब 10 गाड़ियों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार रोहिंग्या मुसलमानों के सैकड़ों परिवार कई वर्षों से नूंह शहर के समीप फिरोजपुर नामक गांव में शरण लिए हुए हैं। दोपहर बाद जब पारा करीब 47 डिग्री था, आसमान आग उगल रहा था तो परिवार के साथ रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों की झुग्गियों में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। इससे 57 झुग्गियों में रखा करोड़ों का सामान जलकर स्वाह हो गया। आग की खबर लगते ही नूंह पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। भारी संख्या में भीड़ भी वहां पहुंची लेकिन जानलेवा गर्मी में पानी की कमी की वजह से लोग सिर्फ तमाशबीन बने देखते रहे। आग इतनी भयानक थी कि कोई पास जाने की हिम्मत तक नहीं जुटा पा रहा था। 57 परिवारों में सामान जल जाने से निराशा का आलम है। 

नूंह थाना प्रभारी संजय यादव ने बताया कि डीएसपी वीरेंद्र सिंह, तहसीलदार बस्तीराम अौर एसड़ीएम सहित कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। कई साल से मेहनत मजदूरी कर झुग्गियों में हर प्रकार का घरेलू सामान था लेकिन आग ने सबको अपनी चपेट में ले लिया। 
PunjabKesari
आग की खबर लोगों तक पहुंची तो बसपा नेता चौधरी जावेद अहमद ने रोहिंग्या मुसलमानों को एक लाख रुपए की नकद मदद दी। रमजान के पवित्र माह चल रहा है। अधिकतर रोहिंग्या रोजा रखे हुए थे। आग की वजह से उनके रोजा इफ्तार तक में  दिक्कत हुई। सबसे खास बात तो यह रही कि लोकल लोग पीड़ित लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं।
 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!