बरसात के कारण किसान परेशान, बोरियों में भर कर रखा हुआ धान भीगा

Edited By Isha, Updated: 17 Oct, 2021 04:33 PM

farmers upset due to rain paddy kept in sacks gets wet

आज बदलते मौसम की पहली बरसात के कारण किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। बरसात से जहां एक ओर खेतों में खड़ी तैयार फसल भीगी, तो वहीं मंडी में ब्रिकी के लिए आई फसल भी भीग गई। अपनी फसल को यूं इस तरह बरसात में भीगा दे

अंबाला(अमन):  आज बदलते मौसम की पहली बरसात के कारण किसानों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। बरसात से जहां एक ओर खेतों में खड़ी तैयार फसल भीगी, तो वहीं मंडी में ब्रिकी के लिए आई फसल भी भीग गई। अपनी फसल को यूं इस तरह बरसात में भीगा देख किसान परेशान हो होते दिखे। वहीं सरकार द्वारा खरीदा गया धान जो बोरियों में भर कर रखा हुआ था वो भी भीग गया। मंडी के सचिव के मुताबिक भरकर में रखा हुआ धान के रखरखाव की जिम्मेदारी आढती की है। छावनी की अनाज मंडी में संडे को अराइवल कम होने के कारण लिफ्टिंग का काम तेजी से चल रहा है।

अंबाला कैंट की अनाज मंडी में धान बेचने आए किसानों का धान की नमी को सुखाने के लिए सिलाई हुई धान आज हुई बरसात के कारण भीग गई । इसको लेकर किसानों ने रोष जताया वहीं धान बेचने आए किसान ने बताया की सरकार ने शैड किसानों के लिए बनाए हैं परंतु इसके नीचे सरकार द्वारा खरीदा गया धान रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें मजबूरन अपने धान को खुले में सुखाना पड़ता है। आज की बरसात में हमारा सारा धान जो सूखने के लिए डाला गया था भीग गया और हमारा काफी नुकसान हुआ है। इसका कारण लेट खरीदारी शुरू करना है जिसका खामियाजा हम किसानों को भुगतना पड़ रहा है यदि समय पर धान की खरीद शुरू कर दी जाती तो किसानों को फायदा होता।

वहीं मंडी के आढ़ती का कहना है कि संडे को परचेज बंद होने के कारण ऑक्शन नहीं हो रही, इसका कारण है कि आज के दिन लिफ्टिंग ज्यादा हो। संडे को मंडी में अराइवल कम हो जाती है। इसलिए लिफ्टिंग की तरफ ज्यादा ध्यान दिया जाता है। आज की बरसात में ओपन में रखा हुआ धान को तिरपाल से कवर कर सकते थे जिस कर दिया गया है। अराइवल ज्यादा होने के कारण मंडी में धान रखने की जगह नहीं है। लिफ्टिंग से पहले से धूप लगाकर सुखा कर ही भेजा जाएगा इसमें कोई परेशानी वाली बात नहीं है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!