मौसम से जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद, इस दिन से तापमान में बदलाव की संभावना

Edited By Shivam, Updated: 13 Mar, 2020 10:10 PM

expect relief from weather soon possibility of temperature change from sunday

हरियाणा में पिछले कई दिनों से बारिश और ओलावृष्टि से जहां किसानों की फसलें तबाह हो रही है, वहीं आम लोगों के लिए भी लगातार हो रही बारिश परेशानी का सबब बनी हुई है। लेकिन अब इस मौसम से जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग की तरफ से जारी...

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में पिछले कई दिनों से बारिश और ओलावृष्टि से जहां किसानों की फसलें तबाह हो रही है, वहीं आम लोगों के लिए भी लगातार हो रही बारिश परेशानी का सबब बनी हुई है। लेकिन अब इस मौसम से जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान में कल शाम के बाद मौसम साफ होने की संभावना जताई गई है। हालांकि दिन में तापमान में बढ़ोत्तरी और रात को तापमान में गिरावट के आसार जताए हैं। मौसम विभाग ने किसानों के लिए यह राहत भरा संदेश दिया है।

हरियाणा में पिछले कई दिनों से अलग अलग जगहों पर हुई बारिश और ओलावृष्टि से काफी ज्यादा फसलों का नुकसान हुआ है। हालांकि सरकार की तरफ से स्पेशल गिरदावरी करवाने के भी आदेश जारी किए गए हैं। लेकिन किसानों को उनकी फसल का पूरा खर्च मुआवजा राशि से मिलने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में किसानों के चेहरों पर चिंता की लकीरें है। अब मौसम विभाग की तरफ से थोड़ी राहत की खबर किसानों के लिए है। 

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान-

  • हरियाणा राज्य में 14 मार्च तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील व हवाओं के साथ कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी
  • 15 मार्च से मौसम खुश्क, दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी 
  • उत्तर/उत्तरपश्चिमी हवाएं चलने की संभावना से रात्रि तापमान में गिरावट संभावित

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!