तरकश का हर तीर निकाल दिया चुनावी समर में

Edited By Deepak Paul, Updated: 20 Jan, 2019 10:04 AM

every arrow of the quiver is removed in the election season

28 जनवरी को हो रहे जींद उपचुनाव को प्रदेश की सत्ता का सैमीफाइनल मानकर लड़ रहे तमाम प्रमुख राजनीतिक दलों ने जींद के चुनावी समर में अपने तरकश के हर तीर को अब निकाल दिया है...

जींद (जसमेर मलिक): 28 जनवरी को हो रहे जींद उपचुनाव को प्रदेश की सत्ता का सैमीफाइनल मानकर लड़ रहे तमाम प्रमुख राजनीतिक दलों ने जींद के चुनावी समर में अपने तरकश के हर तीर को अब निकाल दिया है। तमाम दलों ने अपने दिग्गजों को प्रचार में उतारकर जींद में सियासी पारे को अब बढ़ा दिया है। जींद के इस चुनावी दंगल में कांग्रेस ने पहले अपने सबसे बड़े चेहरे रणदीप सुर्जेवाला को उतारा तो अब चुनावी जंग जीतने के लिए कांग्रेस ने अपने तरकश के तमाम तीर बाहर निकाल दिए हैं। इस समय प्रदेश कांग्रेस में पूर्व सी.एम. भूपेंद्र हुड्डा सबसे बड़ा राजनीतिक चेहरा हैं। चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने पूर्व सी.एम. भूपेंद्र हुड्डा को चुनावी अभियान में झोंक दिया है। पूर्व सी.एम. ने पूरे 2 दिन जींद में कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुर्जेवाला के लिए 2 दर्जन से ज्यादा चुनावी सभाओं को संबोधित किया। हुड्डा उसी क्षेत्र में गए जिसमें उनका सबसे ज्यादा प्रभाव है। इसमें जींद का राजनीतिक रूप से सबसे अहम कंडेला गांव भी शामिल है। 

शनिवार को जूनियर हुड्डा ने भी कांग्रेस उम्मीदवार रणदीप सुर्जेवाला के साथ दिन भर चुनावी सभाओं को संबोधित किया। विधानसभा में विपक्ष की नेता किरण चौधरी से लेकर हजकां सुप्रीमो रहे और अब कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्रोई, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. अशोक तंवर भी रणदीप सुर्जेवाला के लिए जींद में लगातार कैंप किए हुए हैं। कांग्रेस के तरकश में जींद की चुनावी जंग जीतने के लिए यही तीर थे, जो उसने चला दिए हैं। इसके अलावा कांग्रेस ने कलायत के निर्दलीय विधायक व पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश का समर्थन भी रणदीप सुर्जेवाला के लिए हासिल कर अपने तरकश का आखिरी तीर जींद के चुनावी समर में चला दिया है। जयप्रकाश का जींद विधानसभा क्षेत्र में असर माना जाता है। इसी कारण कांग्रेस ने रणदीप के लिए जे.पी. को भी अपने पक्ष में करने में सारी ताकत लगा दी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!