झज्जर की कविता को मिला नैपकिन पैड बनाने पर सशक्त महिला सम्मान

Edited By Shivam, Updated: 15 Jul, 2018 09:24 PM

empower women honor goes to kavita for making napkin pad

झज्जर में चल रहे उमंग-एक पहल अभियान की गूंज पंचकूला के इंद्रधनुष आडिटोरियम में उस समय सुनाई दी, जब महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा झज्जर के गांव भदानी की कविता शर्मा को सशक्त महिला सम्मान से नवाजा। मुख्यमंत्री...

झज्जर(प्रवीण धनखड़): झज्जर में चल रहे उमंग-एक पहल अभियान की गूंज पंचकूला के इंद्रधनुष आडिटोरियम में उस समय सुनाई दी, जब महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा झज्जर के गांव भदानी की कविता शर्मा को सशक्त महिला सम्मान से नवाजा। मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं सहायता समूह की लीडर कविता को नेपकिन पेड यूनिट स्थापित करने की सार्थक पहल पर सम्मान दिया और झज्जर जिले में चल रहे उमंग एक पहल कार्यक्र की सराहना की गई। बीते दिनों राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा भी झज्जर में चल रहे सामाजिक संदेशात्मक अभियान की सरहाना कर चुुके हैं।

PunjabKesari

जिले के गांव भदानी में चल रहे स्वयं सहायता समूह की टीम लीडर कविता ने उमंग-एक पहल के तहत नेपकिन पैड की यूनिट घर में ही लगाई है। जिसमे वो हर रोज 4 अन्य साथी महिलाओं के साथ  दिन 1200 के करीब सेनेटरी नेपकिन बनाती हैं, हर महीने स्कूलों में उसकी 6 से 10 हज़ार तक नेपकिन पैकेट बेचे दिए जाते हैं, जिससे उन चारों महिलाओ को हर माह 20 से 30 हज़ार तक की कमाई हो जाती है। और उनके परिवार का गुजारा चल जाता है। 

PunjabKesari

बता दें कि इन महिलाओं से जिला प्रसाशन नैपकिन खरीद कर सरकारी स्कूलों में पढऩे वाली गरीब कन्याओं को नि:शुल्क वितरित करता है,  जिला प्रशाषन ही सीधे इनके खाते में इनके पैसे डाल देता है।कविता ने बताया कि अभियान में सहभीगी बनते हुए उन्होंने स्वयं सहायता समूह के तहत नेपकिन यूनिट गांव में लगाई और उच्च गुणवत्ता व कम लागत के नेपकिन तैयार करने शुरू किए। उनकी यूनिट द्वारा तैयार नेपकिन का वितरण जिले के राजकीय विद्यालयों की छात्राओं में किया जा रहा है। महिलाओं के प्रति स्वावलंबिता जगाने के लिए वे टीम लीडर की भूमिका अदा कर रही हैं और उपायुक्त सोनल गोयल के नेतृत्व में उमंग एक पहल अभियान को प्रभावी ढंग से जिले में चला रही हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!