पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, सुरजेवाला ने किया ट्वीट

Edited By Naveen Dalal, Updated: 26 Jul, 2019 03:06 PM

ed s big action on former cm bhupendra hooda surjewala tweeted

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से ईडी द्वारा बड़ी कार्रवाई करने और आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी करने को लेकर सुरेवाला ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा ट्वीट किया। सुरजेवाला ने कहा कि ईडी,...

ब्यूरो : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से ईडी द्वारा बड़ी कार्रवाई करने और आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी करने को लेकर सुरेवाला ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा ट्वीट किया। सुरजेवाला ने कहा कि ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग उत्पीड़न और मुकदमा चलाने के लिए बीजेपी की एकजुट खोज है। बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा से वीरवार को ईडी द्वारा 6 घंटे पुछताछ की और उनके बयानों को दर्ज किया गया। वहीं शुक्रवार को ईडी बड़ी कार्रवाई करते हुए हुड्डा की 68 करोड़ की प्रोप्रटी को अटैच किया है।

PunjabKesari, ED, Income tax, BJP, Congress

वहीं हिसार में कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोंई के ठिकानों और आवास पर लगातार 4 दिन तक इनकम टैक्स की छापेमारी जारी रही। इस दौरान इनकम टैक्स ने सर्च ऑपरेशन की सारी डिटेल्स ई.डी के साथ साझी की है। वहीं कुलदीप विश्नोई के आवास से कई अन्य राजनीतिक नेताओं से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जनाकारी भी मिली है। इनकम टैक्स के सूत्रों के मुताबिक ED से मिले कई महत्वपूर्ण जानकारी और दस्तावेजों के आधार पर ही मामला दर्ज करने की कार्रवाई हो सकती है। इनकम टैक्स विभाग के अधिकारिों को पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान हुए करोड़ो रूपये के संदिग्ध लेनदेन का ब्यौरा भी मिला है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!